News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
24 January 2017
कर्ज मामले में आईडीबीआई बैंक चेयरमैन गिरफ्तार
नई दिल्ली: विजय माल्या लोन मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने शिकंजा कसा. सोमवार को आईडीबीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन सहित 8 को गिरफ्तार किया गया. सीबीआई के अधिकारियों ने माल्या के घर समेत 11 स्थानों पर छापेमार कार्यवाही की. इनमें बेंगलुरु में यूबी टावर की तीन मंजिलें और अग्रवाल और रघुनाथन के आवास शामिल हैं. रघुनाथन को मुंबई से गिरफ्तार किया गया, वहीं अग्रवाल को गुड़गांव से हिरासत में लिया गया. गिरफ्तार हुए लोगो पर विजय माल्या को कर्ज देने की सीमा के संबंध में नियमो का उल्लंघन करने का आरोप है.
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में आईडीबीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन योगेश अग्रवाल. बैंक के तीन पूर्व अधिकारियों को भी हिरासत में लिया गया है. आईडीबीआई के अन्य अधिकारियों में ओ वी बुंदेलू, एस के वी श्रीनिवासन और आर एस श्रीधर हैं. बंद हो चुकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी ए. रघुनाथन के अलावा तीन अन्य पूर्व अधिकारियों शैलेश बोरके, एसी शाह और अमित नदकर्णी को भी गिरफ्तार किया गया है.
विजय माल्या पर किंगफिशर मामले में बैंकों का 6,203 करोड़ रू. का बकाया है और उन्हें एक अदालत ने भगोड़ा अपराधी घोषित किया है. माल्या दो मार्च को देश से बाहर चले गए थे. फिलहाल वह लंदन में हैं. विजय माल्या देश के बड़े कारोबारी रहे हैं. वो राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. रेसिंग टीम फोर्स इंडिया, फुटबॉल क्लब मोहन बागान और ईस्ट बंगाल कल्ब, किंगफिशर एयरलाइंस और शराब बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरीज के मालिक हैं.