News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
1 January 2017
भारतीय सेना को मिले नए सेनापति
नई दिल्ली: करीब 13 लाख की तादाद वाली थल सेना और करीब डेढ़ लाख कर्मियों की वायुसेना को शनिवार को 'नए सेनापति' मिल गए. लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने सेना के 27वें प्रमुख का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने जनरल दलबीर सिंह सुहाग की जगह ली, जो 42 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए. सुहाग ने रावत को प्रभार सौंपा, जो आईएमए से दिसंबर 1978 में 11 वीं गोरखा राइफल की पांचवीं बटालियन में शामिल हुए थे. वही वायुसेना का पदभार वीरेन्द सिंह धनोवा ने संभाला. एयर मार्शल धनोवा ने भी अनूप राहा की जगह 25वें वायुसेना प्रमुख का प्रभार संभाला.
जनरल सुहाग, वायुसेना प्रमुख राहा ने अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित की और गार्ड ऑफ ऑनर लिया. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी थल सेना के प्रमुख बनने के बाद जनरल रावत को साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बख्शी बने रहेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल बख्शी ने नये सेना प्रमुख को पूरा सहयोग देने की घोषणा की है. बख़्शी ने अपने इस्तीफे से जुड़ी सभी अटकलों को खारिज कर दिया है. बख़्शी ने नए साल की पूर्व संध्या पर सेना की पूर्वी कमान में अधिकारियों और जवानों को शुभकामनाएं दी हैं और कहा कि वो सेना की पूर्वी कमान का कामकाज पेशेवर ढंग से संभाले रहेंगे.
जनरल सुहाग ने कहा कि सेना किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. उन्होंने खुली छूट देने और ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना लागू करने को लेकर सरकार का शुक्रिया अदा किया.
,नए सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने नाम लिए बिना चेतावनी दी कहा - हम अमन चाहते हैं, लेकिन ताकत के इस्तेमाल से परहेज नहीं