Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

17 January 2017

पहलवान योगेश्वर ने शीतल संग लिए सात फेरे

शीतल-योगेश्वर का हुआ विवाह

सोनीपत: ओलिंपिक मेडल विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने सोमवार को शादी रचाई. दत्त ने हरियाणा के कांग्रेस नेता जयभगवान शर्मा की बेटी शीतल शर्मा के साथ विवाह रचाया. शादी का समारोह दिल्ली के अलीपुर स्थित द जेहान गार्डन में आयोजित हुआ. उन्होंने हरियाणा के कांग्रेस नेता की बेटी शीतल से शादी की है. शीतल बीए फाइनल की स्टूडेंट है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. शादी से पहले योगेश्वर के गांव भैंसवाल में दिनभर धूम रही.

इशांत शर्मा योगेश्वर शादी

शादी में 'दहेज' ना लेकर पहलवान योगेश्वर दत्त ने मिसाल कायम की. उन्होंने शीतल के परिवार से शगुन के नाम पर सिर्फ एक रु. लिया. योगेश्वर का कहना है कि उन्हें शीतल से दहेज नहीं बल्कि परिवार के लिए मान-सम्मान चाहिए.

योगेश्वर दत्त ने लंदन ओलिंपिक 2012 में ब्रॉन्ज जीता था. रियो ओलिंपिक में वह पदक की दौड़ से बाहर हो गए थे.

शादी समारोह में कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी नेता शामिल हुए. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनीपत स्थित उनके गांव के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा की. शादी के अवसर पर मुख्यमंत्री खट्टर ने योगेश्वर के गांव भैंसवाल कलां के लिए नहर से पेयजल आपूर्ति, खेतों की सिंचाई और सड़क निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये अनुदान की घोषणा की. योगश्वर की शादी में राजनीति और खेल जगत कई शख्यियते भी शामिल हुई. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने भी शिरकत की. रियो पैरालिंपिक मेडलिस्ट दीपा मलिक भी योगी की शादी में पहुंची. कार्यक्रम में रेसलर नरसिंह यादव भी पहुंचे. क्रिकेटर इशांत शर्मा भी शामिल थे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus