News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
6 July 2017
भोपाल-लखनऊ हवाई सेवा की पहली उड़ान शुरू
भोपाल: राजधानी में भोपाल-लखनऊ फ्लाइट की शुरुआत हुई. पहली उड़ान भरी गई. रोजाना लखनऊ-भोपाल सुबह 11.50, दोपहर 1.45 बजे, जबकि भोपाल-लखनऊ दोपहर 2.15 दोपहर 3.55 उड़ान भरेगी. फ्लाइट का किराया 2 हजार रूपए तय किया गया है. आलोक संजर ने फ्लाइट को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस फ्लाइट के शुरू होने से यात्रियों का भोपाल से लखनऊ का सफर आसान हो गया है.
एअर इंडिया की लखनऊ-भोपाल फ्लाइट पहले दिन बुधवार को ही लेट हो गई. राजा भोज एयरपोर्ट पर दो घंटे विलंब से आई फ्लाइट का दमकलों 'अग्निशत्रु' और 'अग्निविजय' ने वॉटर केनन से पानी की बौछार कर अगवानी की गई. सांसद आलोक संजर इस फ्लाइट से लखनऊ से भोपाल पहुंचे और यहां से लखनऊ जाने वाले यात्रियों का इस्तकबाल किया. वापसी में भोपाल-लखनऊ फ्लाइट ने 4.30 बजे उड़ान भरी उसमें भोपाल से 43 यात्री रवाना हुए.
एटीआर-72 के माध्यम से संचालित इस फ्लाइट से पहले दिन 28 यात्री भोपाल आए. इसमें अधिकतम 70 यात्री प्रतिदिन सफर कर सकेंगे.
रोजाना लखनऊ-भोपाल सुबह 11.50, दोपहर 1.45 बजे, जबकि भोपाल-लखनऊ दोपहर 2.15 दोपहर 3.55 उड़ान भरेगी.
रीजनल कनेक्टिविटी प्लान के तहत 'उड़े देश का आम नागरिक' भारत सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत भोपाल(मप्र), जयपुर(राजस्थान), लखनऊ(यूपी) और देहरादून(उत्तराखंड) के बीच नई उड़ानें शुरू हुई. इसे एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एलायंस एयर ने सीधी उड़ान सेवा शुरू की है.