News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
8 July 2017
एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कोविद पहुंचे भोपाल
भोपाल: राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद आज शनिवार को विशेष विमान से राजधानी पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजा भोज हवाई अड्डा परिसर में उनका गर्मजोशी के साथ इस्तकबाल किया फूल-मालाए पहनाई. स्वागत के बाद कोविंद मुख्यमंत्री के सरकारी निवास रवाना हो गये, रास्ते में भाजपा कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया. यहाँ मध्यप्रदेश के सांसदों और विधायकों के साथ उनकी मंत्रणा थी. राष्ट्रपति चुनाव कोविद का मुख्य मुकाबला मीरा कुमार से है.
स्वागत समारोह में केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, सुहास भगत, केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, राज्यसभा सांसद प्रभात झा सहित भाजपा के सभी सांसद एवं विधायक मौजूद थे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हवाई अड्डा परिसर में स्थित स्टेट हेंगर पर आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित किया. श्री कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिये सबसे योग्य उम्मीदवार बताया. कोविद कानपुर के एक छोटे गांव से गाँव के रहने वाले है, कोविंद ने संघ लोक सेवा आयोग(यूपीएससी) की परीक्षा में उतीर्ण होने के बावजूद सरकारी नौकरी नहीं की. उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी अपनी सेवा प्रदान की है.