Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

23 July 2017

महिला विश्वकप में इंग्लैंड की जीत भारत उपविजेता

महिला विश्वकप भारत उपविजेता

नई दिल्ली: आईसीसी महिला विश्वकप 2017 के फाइनल मुकाबले में रविवार को इंग्लैंड ने भारत को नौ विकेट से हराया. यह रोमांचक मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया. कप्तान मिताली राज की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन फाइनल में टीम जीतते-जीतते हार गई. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की.

इंग्लैंड टीम इंडिया को हराकर चौथी बार विश्व विजेता बनने में कामयाब हुई. भारतीय महिला टीम का पहला वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.

इंग्लैंड द्वारा जीत के लिए भारत को सात विकेट के नुकसान पर 50 ओवरों में 229 रन का लक्ष्य दिया गया था. जबाब में भारतीय टीम 48.4 ओवरों में 219 रन ही बना सकी. हालांकि ओपनर पूनम राउत ने कमाल की पारी खेली. पूनम ने 115 गेंदों में 86 रन बनाए. हरमनप्रीत कौर ने 51 रनों का अहम योगदान दिया. अंत में वेदा कृष्णामूर्ति ने 35 रनों की पारी खेली और टीम को जिताने की कोशिश की. भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि पूनम यादव ने 36 रन देकर दो विकेट झटके. कप्तान मिताली रन आउट हुई.

इंग्लैंड की तरफ से अन्या श्रूबसोले ने छह विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. एलेक्स हार्टले ने दो सफलताएं हासिल कीं. दूसरी ओर इंग्लैंड के लिए नताली ने 51 और सारा टेलर ने 45 रन की पारी खेली.

इस फाइनल से पहले भारतीय टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में इंग्लैंड को अपने पहले मैच में हराया था. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में छह बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

फाइनल टीम सदस्य

भारतीय महिला टीम(प्लेइंग इलेवन):- पूनम राउत, स्मृति मंधाना, मिताली राज(कप्तान), हरमनप्रीत कौर, दिप्ती शर्मा, वेद कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा(विकेट कीपर), शिखा पांडे, झुलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकान, पूनम यादव.

इंग्लैंड महिला टीम(प्लेइंग इलेवन):- लॉरेन विनफिल्ड, टेमी बेअमोंट, सारा टेलर(विकेट कीपर), हीथ नाइट(कप्तान), नेटली सावेवर, फ्रान विल्सन, कैथरीन ब्रंट, जेनी गुन, लौरा मार्श, अन्ना शर्बोल, एलेक्स हार्टले.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus