News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
22 July 2017
प्याज दलाली सौदा में खाद्य प्रबंधक सोनी गिरफ्तार
भोपाल: प्याज दलाली मामले में आज तक के स्टिंग ऑपरेशन के बाद खाद्य आपूर्ति के जनरल मैनेजर(जीएम) श्रीकांत सोनी को गिरफ्तार किया गया है. टीवी पर ऑपरेशन दिखाने के बाद राज्य सरकार हरकत में आई और प्याज दलालों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए. एमपी नगर पुलिस स्टेशन में आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया. जनरल मैनेजर को उनके पद से भी निलंबित कर दिया गया है. दलाल अफसरों ने सरकार को करोड़ों का चूना लगाया. शाजापुर कृषि उपज मंडी के सचिव वीरेंद्र कुमार आर्य को भ्रष्ट आचरण के कारण निलंबित कर दिया गया.
आज तक चैनल ने बुधवार को मध्य प्रदेश में प्याज की मंडी में कालाबाजारी को लेकर स्टिंग ऑपरेशन दिखाया था. सरकार ने किसानों से आठ रुपये में प्याज खऱीदा. अफसरों ने दलाली करके सरकारी प्याज को दो रुपये में बिकबाई जानी थी. इससे सरकार को 6 रू किलो का नुकसान तय था. सोनी ने सौदा के लिए पहले 5 लाख रुपये तक की मांग की.
वहीं प्रदेश के खुले बाजार में अब भी प्याज आठ से 10 रुपये किलो मिल रही है.
सोनी पर IPC की धारा 409, 420, 120B एवं धारा 7, 13(1)D व13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 का अपराध क्रमांक 36/17 पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया गया है. उनसे जरूरी कागज़ात भी जब्त किए है.