News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 July 2017
रामनाथ कोविद ने 14वे राष्ट्रपति के तौर पर ली शपथ
नई दिल्ली: देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को शपथ ली. शपथ ग्रहण किए जाने के बाद जैसे ही राष्ट्रगान बजाया गया, इसके तुरंत बाद भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाए गए. सलामी मंच पर राष्ट्रपति मुखर्जी और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को अंगरक्षकों ने सलामी दी. संसद के केंद्रीय कक्ष में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर ने उन्हें पद की शपथ दिलायी. इसके बाद सम्मान में उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई.
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अकबर रोड स्थित आवास पर उन्हें लेने के लिए उनके सैन्य सचिव पहुंचे. इससे पहले आज सुबह कोविंद ने राजघाट जा कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इससे पहले कानपूर उप्र में जन्मे 71 वर्षीय रामनाथ कोविंद बीजेपी के राज्य सभा सांसद और बिहार के राज्यपाल रह चुके हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि उनका जन्म और पालन-पोषण मिट्टी के घर में हुआ था. वैज्ञानिक और छोटे काम करने वाले भी राष्ट्रनिर्माता हैं. राष्ट्रपति ने डिजिटल इंडिया का जिक्र करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.
राष्ट्रपति बनने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, न्यायमूर्ति जेएस खेहर इत्यादि को धन्यवाद कहा. बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर, गांधी, पटेल को भी याद किया. कहा देश की सफलता का मंत्र उसकी विविधता. भारत की मिट्टी और पानी पर, हमें गर्व है भारत की विविधता और समग्रता पर, हमें गर्व है भारत की संस्कृति, परंपरा और अध्यात्म पर, हमें गर्व है देश के प्रत्येक नागरिक पर, हमें गर्व है अपने कर्तव्यों के निर्वहन पर और हमें गर्व है हर छोटे से छोटे काम पर, जो हम प्रतिदिन करते हैं. राष्ट्र के 125 करोड़ नागरिकों को नमन करता हूं और उन्होंने मुझ पर जो विश्वास जताया है.
शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, स्पीकर सुमित्रा महाजन, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम देवगौड़ा, मनमोहन सिंह, पीएम नरेंद्र मोदी सहित मंत्रिमंडल और सांसदों के साथ गणमान्य लोगों की मौजूदगी रहे. रामनाथ कोविंद के परिवार वाले और रिश्तेदार भी संसद भवन पहुंचे हैं.