News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
2 July 2017
नर्मदा बेसिन में छह करोड़ पौधा लगाने का कीर्तिमान
भोपाल: मध्यप्रदेश में रविवार को एक दिन में छह करोड़ से ज्यादा पौधे लगाने का नया कीर्तिमान रचा गया. अमरकंटक में नर्मदा पूजन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पौधरोपण की शुरुआत की. नर्मदा मंदिर में आरती करने के बाद परिसर में अपनी पत्नी के साथ रुद्राक्ष का पौधा लगाकर सीएम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सीएम ने जबलपुर, सीहोर और ओंकारेश्वर में भी पौधरोपण किया. शाम तक प्रदेशभर में पौधरोपण हुआ और छह करोड़ से ज्यादा पौधे लगाने का दावा किया गया है.
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा पेड़ हमारे लिए भगवान स्वरूप है वे हमें जिंदगी देते है. हमारा टारगेट रिकॉर्ड बनाना नहीं, पौधे लगाना है. अब प्रदेश में सार्वजनिक कार्यक्रमों की शुरुआत पौधे लगाने और कन्या पूजन के साथ होगी. नर्मदा नदी में लगातार जल प्रवाह को बनाए रखने की उद्देश्य से नर्मदा बेसिन में पौधरोपण किया जा रहा है.
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मंत्री, जनप्रतिनिधि, अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ आम नागरिको ने भाग लिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ पत्नी साधना सिंह ने भी पौधे लगाये. पौधा रोपण के लिए नर्मदा कछार के 24 जिलों को चिह्नांकित किया गया था. एक-दिवसीय पौध-रोपण के छह करोड़ पौधों में से तीन करोड़ पौधे वन विभाग द्वारा और शेष तीन करोड़ पौधों को अन्य विभाग जैसे ग्रामीण विकास, कृषि, उद्यानिकी, जन-अभियान परिषद, नगरीय प्रशासन, स्कूल शिक्षा विभाग आदि द्वारा व्यवस्था की गई है.
शिवराज सरकार के इस कार्यक्रम पर विपक्ष ने निशाना साधा कहा प्रदेश में किसान रोजाना आत्महत्याएं कर रहे हैं और राज्य सरकार विश्व कीर्तिमान बनाने में जुटी है.