News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
8 June 2017
नीमच बोर्डर पर गिरफ्तार राहुल गाँधी को मिली जमानत
नीमच/मंदसौर: मंदसौर हिंसा में मृतक किसानो से मिलने राहुल गाँधी मध्यप्रदेश पहुंचे. राहुल गांधी नीमच बॉर्डर पर गोलीबारी में मृतक किसानों के परिवारों से मिले. उन्हें पुलिस ने नीमच के पास गिरफ्तार किया. करीब दो घंटे बाद पुलिस ने उन्हें जमानत पर रिहा किया. जब प्रशासन ने उन्हें पीड़ित परिवारों से मिलने की इजाजत दी तब वे जमानत लेने राजी हुए. राहुल के साथ गिरफ्तार नेताओं को भी डिवीजन मजिस्टेट ने मुचलके पर रिहा कर दिया.
नीमच जिले में निषेधाज्ञा लागू होने के कारण शांति भंग की आशंका में राहुल गांधी और अन्य नेताओं को गिरफ्तार किया गया था.
मंदसौर में प्रवेश की अनुमति न मिलने पर राहुल सड़क मार्ग से उदयपुर से मंदसौर जा रहे थे. इसके पहले वह हवाई मार्ग से दिल्ली से उदयपुर पहुंचे थे. बीच में वह पुलिस को चकमा देते हुए नीमच से पहले निंबाड़ से मोटर साइकिल से मंदसौर की ओर रवाना हुए. वे सचिन पायलट और विधायक जीतू पटवारी के साथ मोटर साइकिल पर थे. वे कच्चे मार्ग से चिंताखेड़ा होते हुए नीमच सीमा पर पहुंच गए. नीमच सीमा पर पहुंचते ही नया गांव में राहुल को पुलिस ने घेरा तो वह किसानों के साथ खेत में पहुंच गए. वहां पुलिस ने उन्हें घेर लिया, और हिरासत में ले लिया.
इस बीच एमपी के शाजापुर में आगजनी और पथराव की घटनाओं में एसडीएम घायल हो गए.