News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
22 June 2017
प्याज बेचने को लेकर किसान हुए उग्र रोकी ट्रेन
भोपाल: मप्र में किसान आंदोलन फिर से उग्र हो रहा है. करोंद मंडी में खुले में रखा सैकड़ों क्विंटल प्याज बारिश से खराब हुआ. प्याज की तुलाई न होने से किसानों में आक्रोश है. वही मूंग-तुअर दाल खरीदी में मनमानी को लेकर गुरुवार को किसानों ने ट्रेन रोकी, हाईवे पर चक्काजाम किया. किसानों ने होशंगाबाद के सिवनी मालवा बानापुरा स्टेशन के पास रेलवे गेट पर हंगामा किया. दिल्ली-मुंबई और मुंबई-जबलपुर रेल यातायात करीब चार घंटे तक प्रभावित रहा.
हरदा, रायसेन और राजगढ़ में किसानों ने चक्काजाम, प्रदर्शन किया. प्याज का बंपर उत्पादन होने के बाद भी प्याज किसानों को रुला रही है. समर्थन मूल्य पर सरकार ने खरीदी शुरू तो कर दी, लेकिन खरीद केंद्रों पर कई दिनों का इंतजार किसानों के लिए काफी परेशानी भरा और महंगा साबित हो रहा है. मंडी परिसर में प्याज बेचने ट्रॉलियां लाइन से खड़ी हुई है. मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं हो रही है.
गौरतलब है की किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में हुई 6 किसानों की मौत का मामला ठंडा भी नहीं हुआ है की फिर नया प्याज किसान आंदोलन फिर से शुरू हो गया है.
प्रदेश भर में समर्थन मूल्य पर हो रही प्याज खरीदी में बदइंतजामी की वजह से राजगढ़, रायसेन, सीहोर-देवास, गंजबासौदा सहित कई खरीदी केन्द्रों पर प्याज बेचने लंबी-लंबी लाइने लगी है. प्याज खरीदी के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं होने के कारण खरीदी की प्रक्रिया काफी धीमी गति से चल रही है.
बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर किसानों से सोशल मीडिया पर चिंता न करने की अपील करते हुए कहा कि मेरी सरकार, आपकी सरकार है. आप धैर्य रखें, सहयोग करें. आपका एक-एक दाना और एक-एक प्याज खरीदा जायेगा.
कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा है कि खरीदी केन्द्रों पर आए किसानों से यह तस्दीक कर ली जाए कि जो प्याज वे लेकर आ रहे है वे उनके ही खेत में पैदा हुई है या नहीं. किसान ही प्याज बेचे, बिचौलियों और व्यापारी इसका फायदा न उठाये.