News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
4 June 2017
भारत ने पाक को दी 124 रनों से शिकस्त
नई दिल्ली: भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी में रविवार को शानदार जीत के साथ आगाज किया. दो साल बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में क्रिकेट मैच खेला गया. इंग्लैंड के बर्मिंघम में एजबेस्टन क्रिकेट मैदान में यह एकदिवसीय मैच खेला गया. तीन बार बारिश ने मैच में खलल डाला.
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 48 ओवरों में तीन विकेट पर 319 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. बारिश की वजह से डकवर्थ-लुईस नियम लागू हुआ जो पाकिस्तान के खिलाफ गया. इस नियम के तहत पहले पाकिस्तान को 48 ओवर में 325 रन का लक्ष्य मिला फिर पाकिस्तान को 41 ओवर में 289 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन पाकिस्तान टीम 33.4 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ़ 164 रन ही बना सकी और 124 रनों से टीम को हार का सामना करना पड़ा. 19 साल में भारत की ये सबसे बड़ी जीत है.
मिनी वर्ल्ड कप के नाम से जाने जाना वाली चैंपियंस ट्रॉफी 1998 से शुरू हुई थी. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के तहत 2004 और 2013 में भारत और पाकिस्तान इस मैदान में भिड़ चुके हैं. इनमे एक मैच भारत ने जीता है जबकी एक मैच पाकिस्तान ने जीता था. आखिरी बार दोनों टीमें 2015 को वर्ल्ड कप मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड क्रिकेट मैदान पर भिड़ी थीं.
भारत की और से बल्लेबाज रोहित शर्मा(91), शिखर धवन(68), युवराज सिंह(53) और कप्तान विराट कोहली(नाबाद 81) की पारी खेली. पाक की और आखिरी बैट्समैन वहाब रियाज चोटिल होने के कारण बैटिंग नहीं कर सके और पाकिस्तान को ऑलआउट घोषित कर दिया गया.
मैच में शानदार बैटिंग करने वाले युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया है.
भारत: विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.
पाकिस्तान: सरफराज अहमद(कप्तान), अजहर अली, अहमद शहजाद, बाबर आजम, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज, शदाब खान, हसन अली, इमाद वसीम.