News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
14 June 2017
राजधानी में सत्याग्रह पर बैठे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया
भोपाल: मंदसौर में किसान आंदोलन को लेकर सियासत गरमाई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के उपवास के बाद कांग्रेस से गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी टीटी नगर दशहरा मैदान में बुधवार से 72 घंटों का सत्याग्रह शुरू किया. इसी जगह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उपवास किया था. इसके तहत किसानों की महापंचायत आयोजित की जाएंगी. यह आंदोलन किसानों की दुर्दशा और आत्महत्या को लेकर किया जा रहा है.
सत्याग्रह शुरू होने से पहले किसानों को श्रद्घांजलि दी गई. मंच पर उन छह किसानों की तस्वीरें भी लगाई गईं, जिनकी हाल ही में मंदसौर में पुलिस कार्रवाई से मौत हुई थी. मंदसौर आंदोलन में किसानों की मौत के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
इससे पहले मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया और हार्दिक पटेल मंदसौर जा रहे थे तभी दोनों को हिरासत में ले लिया गया था.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मृतक किसानो के परिजनों से मुलाकात की. मंदसौर में धारा 144 हटा दी गई.
सत्याग्रह मंच पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, सांसद विवेक तन्खा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता मौजूद थे.