News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
17 June 2017
खलघाट में सिंधियाजी का 72 घंटे का सत्याग्रह समाप्त
खलघाट(धार): सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को खलघाट किसान महापंचायत में अपना सत्याग्रह समाप्त किया. सिंधियाजी ने सरकार के सामने किसानों से जुड़ी दस मांगें रखीं. मंदसौर में गोली चलाने के जिम्मेदार अफसरों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की. किसानो की दुर्दशा और मंदसौर में मारे गए मृतक किसानो के लिए भोपाल के टी टी नगर दशहरा मैदान में 14 जून से 72 घंटे का अनशन किया था. भोपाल से सत्याग्रह करने के बाद जाते-जाते सिंधिया ने कहा यह सत्याग्रह का समापन नहीं नई शुरुआत है.
सिंधियाजी ने सत्याग्रह समापन समारोह पर जनता को संबोधित किया. कहा कि जब तक किसानों की समस्याएं दूर नहीं हो जाती, कांग्रेस मध्यप्रदेश सरकार की किसान दमनकारी नीति के खिलाफ अपनी लडाई जारी रखेगी. भोपाल से शुरू हुआ यह सत्याग्रह अब प्रदेश में विधानसभा स्तर पर जारी रहेगा. मंदसौर के किसानों की मशाल को कांग्रेस जलाए रखेगी. मध्यप्रदेश को 'शव राज' मत बनाओ.