Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

20 June 2017

भारतीय क्रिकेट टीम की हार पर मप्र में जश्न केस दर्ज

बुरहानपुर क्रिकेट जश्न देशद्रोह केस

बुरहानपुर: भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच के बाद पाकिस्तान की टीम जीती. पाक टीम की जीत का जश्न मनाते हुए 15 मुस्लिम युवाओ को गिरफ्तार किया गया. फाइनल में भारत की हार से देश के क्रिकेट प्रेमी शोक में डूबे थे. वही मप्र के कुछ युवा पाक टीम की जीत की ख़ुशी में जश्न मना रहे थे. कश्मीर में अलगाववादी नेताओ ने भी जश्न मनाया. इस जीत की ख़ुशी में आतिशबाजी की गई और देशविरोधी नारे लगाए गए. इस मामले को लेकर शाहपुर पुलिस ने युवाओ पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया. जश्न और नारेबाजी की खबर ग्रामीणों ने शाहपुर पुलिस को दी थी. यह घटना मोहद कस्बे में हुई. मोहद एक मुस्लिम बहुल इलाका है.

जश्न मनाते हुए गिरफ्तार लोगो को मंगलवार को खंडवा जिला जेल भेजा गया. इन सभी को अदालत में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत का आवेदन खारिज होने के बाद सभी को जेल भेजने का आदेश दिया गया. धारा 120बी(आपराधिक षडयंत्र) की प्लानिंग करना और 124ए(देशद्रोह) देश के अपमान में नारे लगाना और उकसाना के तहत इन पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार हुए इन युवाओ की उम्र 19 से 35 साल के बीच है.

पुलिस ने मौके से इतबार पिता गुलजार तड़वी, जुबेर पिता गुलाब तड़वी, रुबाब पिता नवाब तड़वी, फिरोज पिता जमशेद तड़वी, बशीर पिता शमशेर तड़वी, मुबारक पिता मुर्शरफ तड़वी, सज्जाद पिता करीम मंसूरी, अनीस पिता बाबू मंसूरी, सरफाज पिता रशीद तड़वी, इमाम पिता खुदाबक्श तड़वी, सलमान पिता तुराब तड़वी, शरीफ पिता हसन तड़वी, मेहमूद पिता रशीद तड़वी, इमरान पिता मीर खा तड़वी और रमजान पिता हसन तड़़वी को हिरासत में लिया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus