News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
6 June 2017
मंदसौर पुलिस फायरिंग में छह किसानो की मौत
मंदसौर: मध्यप्रदेश मे किसानों का आंदोलन हिंसक हुआ. पुलिस फायरिंग में छह किसानों की मौत हो गई. मंदसौर जिले में किसान अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. जिले के पिपलिया में हजारों किसान सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारियो ने इस दौरान कुछ ट्रकों में आग लगाने की कोशिश की. हालात पर काबू पाने के लिए कथित तौर पर सुरक्षाबलों ने जबाब में फायरिंग की. हालात को काबू करने मंदसौर शहर और पिपलिया मंडी इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है.
गोली लगने से आंदोलनकारी किसान घायल हो गए, जिनमें से तीन किसानों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, तीन अन्य की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई.
गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने किसानों की पुलिस फायरिंग में मौत की पुष्टि नहीं की है. उन्होंने कहा है कि पूरी घटना की जांच कराई जा रही है. पुलिस के द्वारा कोई फायरिंग नहीं हुई है, पिछले पांच-छह दिनों से मंदसौर और नीमच में असमाजिक तत्व आगजनी और लूटपाट करने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने जहां इसे लेकर राज्य की बीजेपी सरकार को घेरते हुए राज्य भर में बंद का आह्वान किया है, वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे कांग्रेस की सुनियोजित साजिश करार दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मृतको और घायलों को मुआवजा देने की घोषणा की है. साथ में मृतक किसानों के परिवार में से एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की भी घोषणा की है.
गौरतलब है की मध्य प्रदेश में कर्ज माफी, अपनी फसल के वाजिब दाम सहित 20 सूत्रीय मांग को लेकर किसानों की हड़ताल मंगलवार को छठे दिन भी जारी है. प्रदेश में 1 से 10 जून तक किसानों की हड़ताल में सियासत हावी हो गई है. किसानों ने सोमवार रात मंदसौर जिले में रेलवे क्रांसिंग गेट को तोड़ने के साथ पटरी उखाड़ने की कोशिश की. पटरियों के बीच के स्लीपर पर लगे लोहे के एंगल को नुकसान पहुंचाया. प्रशासन ने एतियातन उपद्रव को रोकने जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है.