Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

5 March 2017

मुख्यमंत्री ने अलका याज्ञनिक के साथ गाया गीत

शिवराज सिंह नर्मदा आरती

खरगोन: महेश्वर में नर्मदा यात्रा पहुंची. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सपत्नीक कार्यक्रम में शामिल हुए. संतों के सान्निध्य में पूरे समय पत्नी साधना सिंह के साथ मां नर्मदा की आराधना में लीन रहे. घाट पर नर्मदा की संध्या आरती कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. नर्मदा कलश, ध्वज एवं कन्याओं का पूजन किया. नर्मदा तट पर प्रति वर्ष होने वाले निमाड़ उत्सव में मशहूर गायिका अल्का याग्निक के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपनी आवाज का जादू विखेरा. निमाड़ उत्सव में जनजातीय एवं लोक नृत्य, सर्व महेश्वर नृत्य नाटिका की प्रस्तुतिया भी दी गई. महेश्वर में नर्मदा तट पर मौजूद अहिल्याघाट पर जनसंवाद के लिए विशाल मंच तैयार किया गया है.

मुख्यमंत्रीजी नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा में शामिल हुए फिर अहिल्या घाट पर यात्रा में शामिल जनसमुदाय को संबोधित किया.

मुख्यमंत्री ने कहा माँ नर्मदा के कारण ही मप्र कृषि और बिजली उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर बन सका है. नर्मदा मोक्षदायिनी है. नर्मदा नदी में जल बना रहे इसके लिए वृक्षारोपण जरूरी है. श्री चौहान ने नर्मदा भक्तों को संकल्प दिलवाया कि नर्मदा के दोनों तट पर वृक्षारोपण कर उसकी देखभाल करे. प्रत्येक नर्मदा तट पर विसर्जन कुंड बनेंगे. तटों पर ही महिलाओं के लिए चेजिंग रूम की व्यवस्था की जाएगी. महेश्वर एवं बड़वाह के 60 गांव को फ्लोराईड मुक्त जल उपलब्ध करवाने के लिए 69.99 करोड़ की लागत के ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण भी किया.

जनसंवाद में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत, आध्यात्मिक संत श्री भय्यू जी महाराज, साध्वी प्रज्ञा भारती, संतगण सर्वश्री शैलेंद्र गिरी, मौनी बाबा, ओमानंद, ईश्वरदास, ज्ञानानंद, साधना सिंह, फिल्म कलाकार श्री मुकेश तिवारी गायिका सुश्री अलका याज्ञनिक सहित अनेक विशिष्‍टजन और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. जनसंवाद को श्री सुभाष पटेल, श्री मुकेश तिवारी, संत भय्यू जी महाराजआदि ने भी संबोधित किया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus