News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
15 March 2017
भाजपा के बीरेन सिंह ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ
इंफाल: मणिपुर में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री के रूप में नोंगथोमबाम बीरेन सिंह ने शपथ ग्रहण की. एनपीपी नेता यूमनाम जयकुमार सिंह डिप्टी सीएम बने हैं. भाजपा के टी. विश्वजीत सिंह, एनपीपी के एल. जयंतकुमार सिंह, एल. हाओकिप और एन. कयिसी, नगा पीपुल्स फ्रंट(एनपीएफ) के एल. दिखो और लोक जनशक्ति पार्टी(लोजपा) के करम श्याम ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल नजमा हेपतुल्लाह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बुधवार को राजभवन में किया गया.
कांग्रेस मणिपुर में पिछले 15 साल से सत्ता में थी. बीरेन सिंह को सोमवार को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था और उन्होंने राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला से मुलाकात कर राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था. भाजपा ने राज्य विधानसभा चुनाव में 21 सीटें जीती हैं. सबसे ज्यादा सीटें जीतने के बावजूद कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई. गोवा में भी नंबर दो रहने के बावजूद बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हुई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीरेन सिंह को मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उन्हें बधाई दी और विश्वास जताया कि सिंह की टीम राज्य के विकास के लिए अथक रूप से काम करेगी.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री एम. वैंकेया नायडू को समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचना था. लेकिन, उनके हेलीकॉप्टर को तकनीकी दिक्कत की वजह से वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके और आगरा में वापिस लौट गए.
शपथ ग्रहण करने वाले मुख्यमंत्री पहले मणिपुर राज्य से फुटबाल खिलाड़ी के तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके है. फुटबाल और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका जो प्रदर्शन रहा वही उन्हें आज मुख्यमंत्री की कुर्सी तक ले गया. बिरेन सिंह ग्रेजुएट होने के साथ ही पत्रकारिता में डिप्लोमा कर रखा हैं. एक फुटबाल खिलाड़ी और बाद में एक पत्रकार के तौर पर वो काफी चर्चित रहे जिसका फायदा उन्हें राजनीति में प्रवेश करते समय मिला.