News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
28 March 2017
टीम इंडिया ने जीती बॉर्डर-गावस्कर सीरिज
धर्मशाला: टीम इंडिया ने लगातार सातवीं बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया. टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली की गैर मौजूदगी में ये कारनामा किया और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीती. यह अहं मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ(एचपीसीए) स्टेडियम में खेला गया. चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया. 4 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से सीरीज जीती. इससे पहले 2012-13 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया था. अब तक टीम इंडिया ने 7 बार और ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी जीती है.
रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया है. मैच की पहली पारी में 63 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट लिए. उन्हें सीरीज में जबरदस्त परफॉर्मेंस करके सबसे ज्यादा 25 विकेट के अलावा 127 रन भी बनाए है. अजिंक्य रहाणे ने कप्तान के तौर पर अपने पहले ही टेस्ट में जीत का स्वाद चखा.
चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 137 रनों पर सिमट गई थी. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को रोकने में भारत की स्पिन जोड़ी आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई. अश्विन, जडेजा और तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 3-3 विकेट झटके, जबकि 1 विकेट भुवनेश्वर कुमार को मिला. लोकेश राहुल ने सीरीज में छठा अर्धशतक जमाया. वे 51 रन बना कर नाबाद रहे. जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे 38 रन पर अविजित लौटे. मैच जीतने के लिए भारत के सामने 106 रनों का लक्ष्य रखा था, जो भारत ने 8 विकेट शेष रहते चौथे दिन लंच से पहले ही पूरा कर लिया.
टीम इंडिया 2015 में श्रीलंका को 2-1, 2015-16 में द. अफ्रीका को 3-0 से, 2016 में वेस्टइंडीज को 2-0 से, 2016-17 में न्यूजीलैंड को 3-0 से, 2016-17 में इंग्लैंड को 4-0 से, 2016-17 में बांग्लादेश को 1-0 से और अब ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की सीरिज में 2-1 से हरा दिया है, एक टेस्ट मैच ड्रा रहा है. टीम इंडिया ने श्रीलंका को उसी की धरती पर साल 2015 में हराकर टेस्ट सीरीज जीत का जो सिलसिला शुरू किया था, वह अनवरत जारी है.