News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
4 March 2017
रिश्वत का ऑडियो वायरल होने पर महापौर से छीने अधिकार
सागर: नगर निगम ठेकेदार से रिश्वत मांगने का आडियो वायरल होने के बाद सागर महापौर अभय दरे के लिए गले की फांस साबित हो रहा है. महापौर अभय दरे के मामले में शनिवार का दिन अफवाहों से भरा रहा. हालाँकि महापौर इस्तीफे की खबर को सिरे से खारिज किया. ऑडियो कांड जांच में महापौर दरे को दोषी पाए जाने के बाद सरकार ने वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार छीन लिए है और पूरा मामला आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो(ईओडब्ल्यू) को सौंप दिया है. ईओडब्ल्यू मामला दर्ज करके विधिवत् कार्यवाही करेगा. विधानसभा में भी मामले की खबर पहुंची है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों सागर महापौर दरे और ठेकेदार संतोष प्रजापति के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मामले के तूल पकड़ने पर सरकार ने ऑडियो की जांच की जिम्मेदारी भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विवेक अग्रवाल को सौंपी थी. अग्रवाल के अनुसार जांच में ऑडियो की बातचीत सही पाई गई है आगे के जांच जारी है.
महापौर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ऑडियो की लैब से जांच रिपोर्ट आ जाने दीजिए, फिर संगठन का जो भी निर्णय होगा वह सर्वोपरि होगा. इस मामले में मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. शनिवार को महापौर दरे सागर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भी नदारद रहे.
लगभग ढाई साल पहले अभय दरे को भारतीय जनता पार्टी से सागर महापौर चुना गया था.