News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
12 March 2017
नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद
सुकमा: छत्तीसगढ़ में शनिवार को बड़ा नक्सली हमला हुआ. हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के 12 जवानों की मौत हो गई है. हमले में गंभीर रूप से घायल जवानों को इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा गया. जवान इस इलाके में अवरुद्ध सड़कों को खाली करने के काम में जुटे थे. गश्त पर निकले सीआरपीएफ 219 बटालियन के लगभग 100 जवानो पर घात लगाकर हमला किया गया. माओवादियों ने रास्ते में बारूदी सुरंग को बिछा रखा था. जैसे ही जवान वहां से गुजरे माओवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर जवानों को बारूदी सुरंग वाले हिस्से में उलझाया और सुरंग में विस्फोट कर दिया. नक्सलियों ने ये हमला इंजरम और भेज्जी के बीच कोत्ताचेरू के जंगल में आईईडी ब्लास्ट से किया.
हमले के बाद जवानों द्वारा भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया. मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग निकले. भागते समय वे शहीद जवानों के हथियार लूटकर ले गए.
सीएम डॉ रमन सिंह ने घटना पर दुख जताया. हमले से दु:खी मुख्यमंत्री रमनसिंह होली नहीं मनाएंगे. उधर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह विशेष विमान से रायपुर पहुंचे. हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. हमले में शहीद जवानों के शोक में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस बार होली नहीं मनाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हमले को नृशंस और कायरतापूर्ण कृत्य बताया है.
अभी तक के आंकड़ों पर गौर करें, तो 2017 में नक्सलियों का यह सबसे बड़ा हमला है. इससे पहले सितंबर 2005 में गंगालूर रोड पर एंटी-लैंडमाइन वाहन के ब्लास्ट करने से 23 जवान शहीद हुए थे. जुलाई 2007 में एर्राबोर अंतर्गत उरपलमेटा एम्बुश में 23 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए. अगस्त 2007 में दारमेटला में मुठभेड़ में थानेदार सहित 12 जवान शहीद हुए. 2009 को जिला राजनांदगांव में एम्बुश में 29 जवान शहीद हुए. इसी प्रकार नारायणपुर के घौडाई क्षेत्र अंतर्गत कोशलनार में 27 सुरक्षाकर्मी एम्बुश में मारे गए थे. अप्रैल, 2010 माओवादियों का हमला, 76 जवान शहीद. 17 मई, 2010 नक्सली धमाके में 14 पुलिस अधिकारी समेत 35 की मौत. 29 जून, 2010 छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 26 सीआरपीएफ जवान शहीद. 21 अक्टूबर, 2011 बस्तर में छह सुरक्षाकर्मियों की हत्या. 20 अगस्त, 2011 बीजापुर में नक्सली हमले में 11 पुलिसकर्मी शहीद. मई, 2013 दरभा में कांग्रेस के काफिले पर हमला, 30 की मौत. 12 मई, 2013 सुकमा में दूरदर्शन केंद्र पर हमला चार जवान शहीद हुए. नक्सलियों ने मार्च 2014 को इसी तरह टाहकवाड़ा में सीआरपीएफ की टीम पर हमला किया था, जिसमें 15 जवान शहीद हो गए थे.