News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 March 2017
योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद शपथ ग्रहण समारोह
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के 21वे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. योगी के साथ केशव मौर्य और दिनेश शर्मा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 22 कैबिनेट, 9 राज्यमंत्रियों(स्वतंत्र प्रभार), 13 राज्यमंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. राज्यपाल राम नाईक ने शपथ दिलाई. योगी सरकार के एकलौते मुस्लिम चेहरे मोहिसन रजा ने भी शपथ ग्रहण की. शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के कांशीराम स्मृति वन में आयोजित किया गया.
योगी एक ईमानदार छवि के आदमी हैं, वे यूपी(गोरखपुर) से सांसद हैं उन्होंने लोकसभा में लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज की 5 बार जीत कर आना कोई आसान बात नहीं है. इसी के साथ प्रदेश की सत्ता से भाजपा का 14 साल का वनवास खत्म हो गया है.
योगी ने कहा 15 दिन में मंत्री अपनी संपत्ति की घोषणा करे, पार्टी नेता अनाप शनाप बयान देने से बचें. सरकारी नौकरियों में भर्ती को भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी बनाया जाएगा. हम सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम करेंगे. सरकारी नौकरियों में भर्ती करेंगे. योगी ने जनता के समर्थन पर आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, हम बिना भेदभाव के विकास करेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, पार्टी मार्गदर्शक मंडल के सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, केन्द्रीय मंत्री वैंकेया नायडू समेत तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. समारोह में विपक्षी पार्टियों के नेता भी मौजूद थे. नितिन गडकरी, कलराज मिश्र, वेंकैया नायडू, उमा भारती, रविशंकर प्रसाद, संतोष गंगवार, अनुप्रिया पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू तथा उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत समेत अनेक वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे.