Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

11 May 2017

बीबर के शो में शामिल हुए चोटिल अर्जुन तेंदुलकर

चोटिल अर्जुन तेंदुलकर बीबर शो

मुंबई: कनाडियन पॉप स्टार और ग्रैमी अवॉर्ड विनर जस्टिन बीबर 'पर्पज वर्ल्ड टूर' के तहत भारत आए और बुधवार को मुंबई के डी. वाय पाटिल स्टेडियम में रात 8 बजे शानदार परफॉरमेंस दिया. जूनियर तेंदुलकर यानी सचिन के बेटे अर्जुन चोट लगने के बावजूद जस्टिन बीबर के शो में पहुंचे. सोशल मीडिया पर शो के खूब चर्चे छाए और अर्जुन की फोटो वायरल हुई. 23 वर्षीय बीबर के इस लाइव कन्सर्ट शो में इस कदर भीड़ उमड़ी कि यहां शो देखने आए कुछ दर्शक तो बेहोश भी हो गए. सभी ने जमकर बीबर के शो का लुत्फ उठाया. जस्टिन ने अपने 20 गानों से 90 मिनट की शानदार परफॉर्मेंस दी. बीबर के कार्यक्रम को लेकर उनके भारतीय प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल था.

चोटिल अर्जुन तेंदुलकर

बीबर और उनकी टीम ने इस कॉन्सर्ट के दौरान भारतीय तिरंगा थामकर प्रस्तुति दी जिसे काफी पसंद किया गया. बीबर के फैन्स ने वहां पहुंचकर बीबर की इस शाम को बेहद खास बना दिया.

जस्टिन शो मुंबई तेंदुलकर

शो में सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन बीबर के इस कदर मुरीद हैं की वे चोटिल थे और उनके पैर में प्लास्टर बंधा हुआ था. इस चोट के बावजूद वह बैसाखी के सहारे शो में शामिल हुए. चोटिल अर्जुन को शो में देखकर सभी लोग हैरान थे.

कई लोगो ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अर्जुन की तुलना बीबर से करनी शुरु कर दी है. कई लोग उन्हें बीबर का हमशक्ल तो कई बीबर पार्ट 2 बता रहे हैं.

बीबर की परफॉर्मेंस को देखने के लिए फैंस के साथ साथ बॉलीवुड स्टार्स ने भी शिरकर की. उनके लाइव कन्सर्ट में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां भी मौजूद थीं. इनमें बिपाशा बासु, आलिया भट्ट, मलाइक अरोड़ा, अरबाज खान, अर्जुन रामपाल, सोनाली बेंद्रे, श्रीदेवी, सलमान खान की बहन अर्पिता और उनकी पति आयुष आदि शामिल थे.

2009 में बीबर ने अपना पहला ईपी माई वर्ल्ड रिलीज किया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus