Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

4 May 2017

स्वच्छ भारत सूची में इंदौर को मिला प्रथम स्थान

स्वच्छ भारत में इंदौर प्रथम

इंदौर: स्वच्छ भारत रैंकिंग 2017 की सूची जारी हुई इसमें मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर को प्रथम स्थान मिला वही राजधानी भोपाल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. सूची में तीसरे नंबर पर विशाखापत्तनम है. नंबर चार पर गुजरात का सूरत शहर है. पिछली बार लिस्ट में टॉप पर रहने वाला मैसूर शहर इस बार पांचवें नंबर पर खिसक गया. वही यूपी का गोंडा सबसे निचले पायदान पर रहा. स्वच्छता र्स्वेक्षण में इंदौर को 2000 अंकों में 1807.72 तथा भोपाल को 1800.43 अंक मिले है.

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडु शहरों एवं नगरों में कराये गए स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद केंद्र सरकार ने आज गुरुवार को दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित कर 434 नगरो की सूची जारी की. देश के 'अमृत शहर'(ऐसे शहर, जहां एक लाख से अधिक आबादी है या पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं), का स्वच्छता सर्वे कराया गया था. इसमें मध्यप्रदेश के 34 शहर शामिल किए गए थे. मध्यप्रदेश के आठ शहरों ने शीर्ष 25 शहरों की सूची में स्थान बनाया इनमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, खरगोन, सागर, रीवा तथा पीथमपुर शामिल हैं.

वर्ष 2015 के स्वच्छता सर्वे में इंदौर 25वें स्थान पर था. रीवा शहर ने इस बार रैंकिंग में अच्छा सुधार किया. स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 में रीवा शहर को 38 वाँ स्थान प्राप्त हुआ है. पिछले सर्वेक्षण में रीवा शहर 397 वें स्थान पर था.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार, 'हमारा शहर नंबर एक' मुहिम चलाई गई थी. कार्यशाला आयोजित कर संचालनालय स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी नियुक्त किया गया था. लोगों को विज्ञापनों, लघुफिल्मों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. इन सम्मलित प्रयासों की वजह से ही पहले 25 टॉप शहरों की सूची में मध्यप्रदेश के आठ शहर शामिल हुए.

वही चंडीगढ़ को सबसे साफ राजधानी का पुरस्कार मिला जो कि ओवरआल रैंकिग में 11वें स्थान पर है.

नगरीय विकास मंत्री माया सिंह ने बताया कि इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण जनवरी से मार्च के मध्य किया गया था. नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को बधाई दी. सांसद सुमित्रा महाजन ने इंदौर वासियों की सराहना की. स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2017-18 के लिए 600 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है.

मध्यप्रदेश के अन्य शहरो का सूची में स्थान

1इंदौर
2भोपाल
12उज्जैन
17खरगोन
21जबलपुर
23सागर
24कटनी
27ग्वालियर
36औमकारेश्वर
38रीवा
48रतलाम
51सिंगरौली
53छिंदवाडा
55सीहोर
58देवास
59होशंगाबाद
61पीथमपुर
73खंडवा
74मंदसौर
75सतना
78बैतूल
92छतरपुर
173  विदिशा
...............
...............
...............
...............
...............
434गोंडा(उप्र)

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus