News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
12 May 2017
एमपी बोर्ड का 2017 का रिजल्ट हुआ घोषित
भोपाल: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार सुबह जारी किया. पहली बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वी का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया. मुख्यमंत्री आवास पर समारोह आयोजित कर सीएम शिवराज सिंह ने रिजल्ट घोषित किया. मेघावी छात्रो को शील्ड और प्रमाण-पत्र दिए गए छात्रो पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया. मेधावी छात्र सूची में छोटे शहरों के बच्चों का दबदबा रहा. मेरिट सूची एक दिन पहले ही जारी हो चुकी थी और छात्रो को बोर्ड ने कार्यक्रम में शामिल होने बुलाया गया था. मुख्यमंत्री आवास पर सुबह से ही प्रदेश के मेधावी छात्र पहुंचे.
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में ग्वालियर के देवप्रकाश मांझी 600 में से 587 अंक लाकर टॉप पर रहे. अनिकेत ने मेरिट सूची में दूसरा स्थान हासिल किया.
गंजबासौदा नवांकुर विद्यापीठ की छात्रा आस्था दुबे ने कक्षा 10वी की मेरिट सूची में 10वा स्थान प्राप्त किया है.
बारहवीं गणित संकाय में विदिशा के संयम जैन ने 500 में से 485 अंक लाकर टॉप पर रहे, जबकि सीधी की अनुष्का जौहरी को 500 में 472 अंक लाकर दूसरे नंबर पर रहीं.
मेरिट सूची में कुल 51 छात्र हैं, क्योंकि 10 की मेधा सूची में कई स्थान पर एक से ज्यादा छात्रों के समान नंबर आए हैं. 51 छात्रों में 41 छोटे शहरों से हैं. इस बार भी बालिकाओं ने बालकों के मुकाबले बाजी मारी है. सरकारी विद्यालयों के नतीजे निजी विद्यालयों से बेहतर रहे. दोनों एग्जाम की मेरिट लिस्ट में 176 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है. इस बार का रिजल्ट प्रतिशत कम रहा. इस बार दोनों एग्जाम में सफलता का प्रतिशत भी गिरा है.
मालूम हो कि परीक्षाए मार्च माह में आयोजित हुई थीं. इस बार करीब 2 मिलियन स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. छात्र परीक्षा के नतीजे mpresults.nic.in, www.mpbse.nic.in पर देख सकते हैं.
मेघावी छात्र सम्मान समारोह में राज्य के शिक्षा मंत्री विजय शाह, राज्य मंत्री दीपक जोशी, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन एस. आर. मोहंती आदि उपस्थित थे.