News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
27 May 2017
पीएम ने किया असम के ढोला सादिया पुल का उद्घाटन
गुवाहाटी: केंद्र की एनडीए सरकार के तीन साल पूरे हो जाने के उपलक्ष्य में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे लंबे पुल ढोला-सादिया का उद्घाटन किया. यह पुल देश के दो पूर्वोत्तर राज्यों असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ता है. सादिया और ढोला को जोड़ने वाले इस पुल को ढोला-सादिया ब्रह्मपुत्र पुल का नाम दिया गया है. ब्रह्मपुत्र नदी पर बना यह ढोला-सादिया पुल देश का सबसे लंबा पुल है. इसकी लंबाई 9.15 किलोमीटर है. इस अवसर पर पीएम ने कहा महापुरुष भूपेन हजारिका के नाम से ढोला-सादिया पुल पहचाना जाएगा. यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है.
देश के सबसे लंबे ढोला-सादिया पुल की खासियत. यह पुल बांद्रा-वर्ली सी-लिंक से भी 30% लंबा है. ये पुल 182 खंभों पर टिका है. यहाँ से चीन की सीमा का एरियल डिस्टेंस या हवाई दूरी 100 किमी से भी कम है. इसे बनाने का काम 2011 में शुरू हुआ था. पुल से 60 टन वजनी मेन बैटल टैंक भी गुजर सकते है. ये पुल भूकंप के झटके भी आसानी से झेल सकता है. 9.15 किमी लंबा यह पुल तीन लेन वाला पुल है.
इस पुल से लोगों का विकास और कारोबार बढेगा. इससे सेना की आवाजाही में भी बेहद सुविधा होगी. अभी तक इस इलाके में नदी के आर-पार सारे कारोबार नावों के जरिए ही चल रहे थे.
पीएम मोदी के साथ असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं. उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने खुद पुल का जायजा लिया. पीएम प्रोटोकॉल को तोड़कर पुल पर पैदल चले.