News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
24 May 2017
सचिन बायोपिक सचिन-ए बिलियन ड्रीम्स की स्क्रीनिग
मुंबई: क्रिकेट आइकन सचिन तेंडुलकर के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' का बुधवार को भव्य प्रीमियर किया गया. इस अवसर पर इस फिल्म की दो स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. जिसमें पहला क्रिकेट जगत की हस्तियों ने शिरकत की तो वहीं शाम को दूसरे शो में बॉलीवुड सेलिब्रिटियों ने इस फिल्म को देखा. सचिन के बेटे अर्जुन ने ही इस फिल्म में सचिन के बचपन का किरदार किया है. इसमें भारतीय क्रिकेट टीम सहित कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे और सचिन को शुभकामनाएं दी यह फिल्म सिनेमाघरों में 26 मई को रिलीज होगी.
'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' पांच भाषाओं हिंदी, मराठी, तमिल, तेलगू और अंग्रेजी में रिलीज हो रही है. ये फिल्म सचिन के संघर्ष की कहानी है. फिल्म का निर्देशन जेम्स अर्सकिन ने किया है और प्रोडक्शन रवि भगचंदका कार्निवाल मोशन पिक्चर्स का है. सचिन तेंदुलकर के पूरे क्रिकेट करियर से लेकर उनके जीवन के अन्य अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है. इस फिल्म को केरल, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है. इससे पहले पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरूद्दीन और महेंद्र सिंह धोनी की बॉयोपिक बन चुकी हैं.
इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग सचिन ने पहले भारतीय सेना के लिए रखी थी, जिसे लोगों ने काफी सराहा था.
सचिन- ए बिलियन ड्रीम्स की स्क्रीनिंग में शाहरूख खान, आमिर खान, महानायक अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन व बहू ऐश्वर्या, संगीतकार ए आर रहमान, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, कबीर खान, आशुतोष गोवारिकर, आशा भोसले, अरशद वारसी, सोनू निगम, उद्योगपति मुकेश अंबानी समेत फिल्म और इंडियन क्रिकेट टीम की दिग्गज हस्तियां शरीक हुई.
कान में चल रहे 'कान फिल्म महोत्सव' का हिस्सा बन कर लौटी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी पति अभिषेक के साथ हाथ में हाथ डाले नजर आईं.