Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

24 November 2017

व्यापम घोटाले में सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट

व्यापम में सीबीआई चार्जशीट दाखिल

भोपाल: केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की विशेष अदालत में सीबीआई ने व्यापम घोटाले में गुरुवार को एक और चार्जशीट दाखिल की है. इसमें 592 लोगों के नाम शामिल हैं. मामले में अदालत की कार्यवाही देर रात तक चली. इस चार्जशीट में 245 आरोपियों के नाम पहली बार शामिल किए गए हैं. इस सूची में व्यापम आधिकारी और प्राइवेट कॉलेजों के चेयरमैन भी शामिल है. जांच एजेंसी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पहले ही क्लीनचिट दे चुकी है. यह आरोप पत्र पीएमटी 2012 परीक्षा की सीबीआई जांच के सिलसिले में दायर किया गया. सरकारी और निजी मेडिकल कालेज की एमबीबीएस की तीन सौ से अधिक सीटों के विरूद्ध प्रवेश में गड़बड़ी से संबंधित हैं.

आरोप पत्र में चार पूर्व व्यापम अधिकारी और कई अन्य भी शामिल हैं. इसमें चिरायु मेडिकल कॉलेज के अजय गोयनका, पीपल्स मेडिकल कॉलेज के एसएन विजयवर्गीय, मेडिकल कॉलेज भोपाल के सुरेश सिंह भदौरिया और एल एन मेडिकल कॉलेज के जेएन चौकसी का नाम शामिल है. व्यापम के तत्कालीन निदेशक पंकज त्रिवेदी समेत चार पूर्व अधिकारियों को भी नामजद किया गया है. इस चार्जशीट में 22 बिचौलियों, 46 परीक्षा निरीक्षकों, दो मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों और दो बड़े रैकेटियर के नाम भी शामिल हैं.

निजी मेडिकल कालेज के संचालकों समेत 30 आरोपियों की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी गई. अब उनके समक्ष हाईकोर्ट जाने का विकल्प खुला है. हांलाकि अदालत ने उसके समक्ष पेश हुए पंद्रह आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार कर ली. अदालत के समक्ष पेश नहीं होने वाले आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus