News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
22 November 2017
ब्रह्मोस मिसाइल का लड़ाकू विमान सुखोई से सफल परीक्षण
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे तेज़ सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल ब्रह्मोस का सुखोई-30-एमकेआई विमान से बुधवार को सफल परीक्षण किया गया. इसी के साथ भारत पहला देश बन गया है, जिसके पास ज़मीन, समुद्र तथा हवा से चलाई जा सकने वाली सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल है. इस परीक्षण से भारतीय वायुसेना की हवाई युद्ध की ऑपरेशनल क्षमता में इजाफा हुआ. अब ब्रह्मोस को ज़मीन, समुद्र तथा हवा से चलाया जा सकता है.
परीक्षण में मिसाइल को सुखोई-30-एमकेआई(एसयू-30) विमान के फ्यूज़लेज से गिराया गया. दो चरणों में काम करने वाला मिसाइल का इंजन चालू हुआ और वह बंगाल की खाड़ी में स्थित अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ गयी. मिसाइल का वजन ढाई टन था. सुखोई को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड(एचएएल) ने ब्रह्मोस की फायरिंग के लिए मोडिफाई किया है. मिसाइल की स्पीड एक किलोमीटर प्रति सेकंड है. मिसाइल अपने साथ 300 किलोग्राम वजन तक के पारंपरिक आयुध ले जा सकती है. ब्रह्मोस मिसाइल की गति आवाज की गति से करीब तीन गुना अधिक 2.8 माक है.
इस मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने डीआरडीओ को ट्वीट कर बधाई दी.