News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
22 October 2017
भारत ने 10 साल बाद जीता हॉकी एशिया कप
ढाका(बांग्लादेश): भारत ने 10वें एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया. मुकाबला ढाका के मौलाना भाशानी हॉकी स्टेडियम में खेला गया. रविवार को फाइनल में उसने मलेशिया को 2-1 से मात दी. मलेशियाई टीम ने पहली बार फाइनल खेला. भारत पहली बार फाइनल में मलेशिया के खिलाफ फाइनल में खेल रहा था. इस तरह भारत ने 10 साल बाद पुरुष हॉकी का एशिया कप जीत लिया. कुल मिलाकर भारत ने तीसरी बार ये ट्रॉफी जीती है. भारत इस वक्त वर्ल्ड रैंकिंग में छठवें नंबर पर है.
भारत की ओर से रमनदीप सिंह ने तीसरे मिनट में पहला गोल किया और ललित उपाध्याय ने 29वें मिनट में भारत को 2-0 से आगे कर दिया. मैच का पहला हाफ खत्म होने पर भारत ने 2-1 की बढ़त ली थी. मलेशिया के शारिल सबाह ने 50वें मिनट एकमात्र गोल दागा था. भारतीय टीम के डिफेंस विंग ने मलेशिया टीम के हमलों को नाकाम कर दिया. टीम की कप्तानी मनप्रीत सिंह ने की. बेस्ट गोल का रिकॉर्ड हरमनप्रीत ने जीता. इसके साथ ही वह टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्कोरर भी रहे.
उधर, पाकिस्तान ने कोरिया को 6-3 से हरा टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया. भारत ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया था. ग्रुप 4 स्टेज में भारत ने मलेशिया को 6-2 से हराया था.
भारत ने इससे पहले 2007 में चेन्नई में एशिया कप जीता था. पहली बार भारत ने 2003 में कुआलालम्पुर में एशिया कप पर कब्जा किया था. सबसे ज्यादा बार चैंपियन दक्षिण कोरिया की टीम बनी.