Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

4 October 2017

डेरा सच्चा सौदा की हनीप्रीत छह दिन की पुलिस रिमांड पर

डेरा हनीप्रीत पुलिस रिमांड पर

पंचकुला(हरियाणा): डेरा सच्चा सौदा के जेल में बंद राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को बुधवार को पंचकुला कोर्ट में पेश किया गया. पेशी के वक्त हनीप्रीत भावुक हो गईं. जज के सामने हनीप्रीत पेशी के वक्त हाथ जोड़कर रो पड़ीं. कोर्ट में हनीप्रीत ने खुद को निर्दोष बताया. पंचकुला कोर्ट ने हनीप्रीत को छह दिन की पुलिस रिमांड पर हरियाणा पुलिस को सौपा. डेरा प्रमुख राम रहीम की सजा के बाद हिंसा भड़काने के आरोप में हनीप्रीत को अदालत में पेश किया गया था.

हनीप्रीत के साथ पकड़ी गई सुखदीप कौर को भी 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया. वहीं हनीप्रीत के वकील एसके गर्ग ने कहा कि उनके मुवक्किल पर किसी भी तरह से राजद्रोह का केस नहीं बनता है. डेरा समर्थक पचासो हत्याए और हज़ारो करोड़ रुपये की सम्पतिया नष्ट करने के दोषी है, इसलिये हनी प्रीत के साथ किसी प्रकार का नरम रवैया नहीं अपनाया जा सकता है.

हनीप्रीत को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कोर्ट लाया गया था. पुलिस हनीप्रीत के मोबाइल की तलाश में जिसे हिंसा के दिन उसने मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था. हनीप्रीत जब फरार चल रही थीं, उस वक्त भी वह अपने मोबाइल के जरिए लोगों के संपर्क में थीं.

बता दें कि राम रहीम दो साध्वियों से रेप के आरोप में 20 साल की जेल की सजा काट रहा है. 25 अगस्त को उसकी सजा का एलान हुआ था और तभी से हनीप्रीत फरार थी. काफी दिनों तक गायब होने के बाद हनीप्रीत मंगलवार को अचानक से लोगों के सामने आई थीं. पुलिस ने उनकी तलाश में कई जगह छापे भी मारे थे. आखिरकार 38 दिन तक पुलिस को छकाने के बाद वह गिरफ्त में आई थीं. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुद को निर्दोष बताया था. हरियाणा पुलिस ने उन्हें पंजाब में जिरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया था.

जब हनीप्रीत से पूछा गया कि फिर 38 दिनों तक भाग क्यों रही थीं. तो उसने जवाब दिया कि ये जिस तरह से मेरे पीछे पड़े थे, मुझे तो अपनी जान बचानी ही थी.

गौरतलब है की राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद हुई हिंसा में 30 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. करोडो रू की संपत्ति आगजनी में नष्ट हो गई थी.

हनीप्रीत से सच उगलवाने के लिए हरियाणा पुलिस ने स्पेशल टीम बनाई है जिसकी कमान आईजी ममता सिंह संभाल रही हैं. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर 38 दिन हनीप्रीत कहां छिपी रही और इस दौरान किन-किन लोगों से उसकी मुलाकात हुई.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus