Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

20 October 2017

एमपी के नवनियुक्त लोकायुक्त गुप्ता ने की शपथ ग्रहण

एमपी नवनियुक्त लोकायुक्त शपथ

भोपाल: प्रदेश के नवनियुक्त लोकायुक्त जस्टिस एनके गुप्ता ने बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. राज्यपाल ओपी कोहली ने उन्हें शपथ दिलाई. कार्यक्रम का आयोजन राजभवन में किया गया. कार्यक्रम में उप लोकायुक्त यूसी माहेश्वरी की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रही. राज्यपाल कोहली एवं मुख्यमंत्री चौहान ने नवनियुक्त लोकायुक्त गुप्ता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

शपथ समारोह कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मंत्री उमाशंकर गुप्ता, रामपाल सिंह एवं विश्वास सारंग मौजूद थे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, विभिन्न आयोगों के अध्यक्ष, पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे.

गौरतलब है कि जस्टिस गुप्ता की नियुक्ति के साथ ही उनकी वरिष्ठता को लेकर सवाल उठाये जाने लगे है. इसपर गुप्ता ने कहा जो सीनियरिटी की बात कर रहे हैं वो पहले अपना ट्रैक रिकार्ड देखे. वे जस्टिस माहेश्वरी से 6 साल जूनियर है.

लोकायुक्त पी.पी. नावलेकर का कार्यकाल जून, 2016 में खत्म हो गया था, तब से यह पद रिक्त था. विपक्ष कई बार इस मसले पर राज्य सरकार से जबाब-तलब कर चूका है.

नरेश कुमार गुप्ता ने एमएससी(मैथ्स), एलएलबी(ऑनर्स), 1977 से एडवोकेसी शुरू की, 1979 में डिलिंग जज अपॉइंट हुए, 2010 को हाइकोर्ट के जज बने, एमपी हाईकोर्ट में 2015 तक खंडपीठ जबलपुर एवं जनवरी 2016 से जून 2017 तक ग्वालियर खंडपीठ में रहे.

जून 2017 में हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में रहते हुए रिटायर्ड हुए जस्टिस एनके गुप्ता ने डिप्टी लोकायुक्त जस्टिस यूसी माहेश्वरी के साथ जबलपुर और ग्वालियर में साथ काम किया है.

नए लोकायुक्त जस्टिस एनके गुप्ता क्वीक जस्टिस पर भरोसा करते इसलिए वे हाईकोर्ट में पदस्थ रहते हुए हर साल नेशनल एवरेज(2500) के डबल से भी ज्यादा केस को सॉल्व करते है. उनसे उम्मीद की जा रही है कि वे मप्र के करप्शन मामलों में एक्टिव डिसीजन लेंगे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus