News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
3 October 2017
राजधानी में नव जेल प्रहरियो ने की फुल ड्रेस परेड रिहर्सल
भोपाल: नव महिला जेल प्रहरियो ने सोमवार को परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की. परेड के साथ प्रहरियो ने शौर्य प्रदर्शन किया. परेड की सलामी के लिए खुली जीप में डमी मुख्यमंत्री बनाए गए. परेड के साथ ही करीब 500 प्रहरियों ने मार्च पास्ट किया और महिला प्रहरियों की एक टुकड़ी ने साइलेंट ड्रिल का प्रदर्शन किया. महिला प्रहरियों की टुकड़ी ने कंधे पर बंदूक रखकर एकसाथ गोलियां दागी.
शौर्य प्रदर्शन में 48 महिला प्रहरियों का दल था, जिन्होंने इनसास रायफल हथियार का प्रदर्शन किया. 14 महिला प्रहरियों ने आंख पर पट्टी बांधकर हथियार तोड़कर जोड़ने की कला दिखाई. एक समूह ने ट्यूब लाइट को हाथ से तोड़ने और ट्यूब लाइट जैसी कांच की बाधा को बाइक चलाते हुए तोड़कर दिखाया. फौज 20 किलो वजनी वर्फ की सिल्ली को एक हाथ से ढाई सेकंड में ब्रेक और पत्थरों की स्लाइड को एक झटके में तोड़ देती हैं.
राजधानी की सेंट्रल जेल से सिमी के आठ आतंकियों के फरार होने की घटना के बाद जेलों की सुरक्षा के लिए प्रहरियों की भर्ती की है. कुल 782 प्रहरियों की भर्ती हुई है. इनमें 510 पुरुष हैं. यह जेल प्रहरी आधुनिक हथियारों को चलाने और मार्शल आर्ट में निपुण किए गए हैं. यह स्पेशल ट्रेनिंग 272 महिला प्रहरियों को दी गई है. जेलों की सुरक्षा को लेकर सरकार ने प्रहरियों को बीएसएफ और एसएएफ की आरएपीटीसी इंदौर से विशेष प्रशिक्षण दिलाया है. इन प्रहरियों को टेकनपुर में बीएसएफ के अफसरों ने आठ महीने की स्पेशल ट्रेनिंग दी है.
इसका पहला बैच बुधवार को दीक्षांत परेड के बाद प्रदेश की जेलों में ज्वॉइन करेगा.
गौरतलब है कि दीक्षांत परेड की रिहर्सल मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में पिछले कई दिनों से चल रही थी.