News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 October 2017
पीएम मोदी ने लगातार चौथी बार सेना के साथ मनाई दिवाली
श्रीनगर: देशभर में दिवाली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पिछले तीन सालों की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों के साथ दिवाली मनाई. पीएम एलओसी से लगे जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में पहुंचे. वहां सेना के जवानो को उपहार दिया और दिवाली की मिठाई खिलाई. पीएम ने सैनिकों और उनके परिवारवालों को दिवाली की शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री के साथ सेनाध्यक्ष बिपिन रावत और अन्य वरिष्ठ सेना अफसर मौजूद थे.
वही देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने अंडमान और निकोबार त्रि-सेवा कमान में जवानों के साथ दिवाली मनाई.
पीएम ने कहा कि 'लोग परिवार के साथ दिवाली मनाते हैं ये जवान ही मेरा परिवार है'. मैं पिछले 18 साल से दिवाली सीमा पर मनाता आया हूं. मैं सैनिकों के साथ वक्त गुजारता हूं तो मुझे एक नई ऊर्जा मिलती है. ओआरओपी(वन रैंक वन पेंशन) को लागू करने का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार सशस्त्र बलों के कल्याण और सुधार के लिए प्रतिबद्ध है.
इससे पहले मोदी ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी. सोशल मीडिया के जरिए अपने संदेश में लिखा, 'दीपावली के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं'.
पीएम रहते हुए मोदी पिछले तीन साल से जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद 2014 में उन्होंने अपनी दिवाली सियाचिन में सेना के जवानों के साथ मनाई थी. 2015 में डोगराई वार मेमोरियल पर उन्होंने जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया था. पिछले साल(2016) उन्होंने हिमाचल प्रदेश में आईटीबीपी जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीपावली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने प्रदेशवासियों से एक दिया विकास और समृद्धि के नाम पर जलाने की अपील की.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया, 'प्रकाश व खुशियों के महापर्व दीपावली में आपके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि आये'.