News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
21 September 2017
मानहानि केस में सीएम शिवराज के बयान दर्ज
भोपाल: मानहानि मामले में बयान दर्ज कराने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कोर्ट पहुंचे. कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह पर मानहानि प्रकरण दर्ज कराने के बाद सीएम ने पत्नी साधना सिंह सहित बयान दर्ज कराए और दिनभर कोर्ट में ही बीता. पहली पारी में सीएम शिवराज सिंह के बयान दर्ज हुए. कोर्ट लंच के बाद सीएम शिवराज भी सीएम हाउस चले गए और लंच के बाद दोबारा कोर्ट पहुंचे. उनसे अजय सिंह के वकीलों ने सवाल-जवाब किए. इस मामले की पैरवी मुख्यमंत्री के वकील दीपेश जोशी और अजय सिंह की ओर से सैय्यद साजिद अली कर रहें है.
गौरतलब है कि सीएम और उनकी पत्नी ने अजय सिंह राहुल पर एक करोड़ की मानहानि का दावा किया है. सागर और खरगौन सहित कई स्थानों पर आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने साधना सिंह पर कई आपत्तिजनक बयान दिये थे. इसके बाद अजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. फिर अजय सिंह ने जुलाई 2014 को इस मामले में जमानत कराई थी.
मानहानि मामला में सीएम ने कहा नेता प्रतिपक्ष के आरोप से दुखी होकर रातभर रोई थीं उनकी पत्नी साधना सिंह. मैंने यह परिवाद इसलिए पेश किया क्योंकि न तो सिंह ने माफी मांगी और न ही उन्होंने जो आरोप लगाए थे, उसके समर्थन में कोई दस्तावेज पेश किए. मुझ पर जो झूठे आरोप लगाए गए उससे मेरी विश्वसनीयता कम हुई, छवि खंडित हुई.
इस मामले में सीजेएम राकेश शर्मा की अदालत में अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी.