News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 September 2017
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया वनडे सीरिज में 1-0 से बढ़त
चेन्नई: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पाँच मैचों की श्रृंखला का पहला मैच खेला गया. भारत ने मैच 26 रनों से जीता और सीरिज में 1-0 की बढ़त बनाई. यह मुकाबला रविवार को चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट पर 281 रन बनाए. मैच में हार्दिक को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
यह मैच बारिश के कारण बाधित हुआ. भारतीय टीम की इनिंग के बाद हुई बारिश के बाद जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस मैथड से 21 ओवरों में 164 रन का नया लक्ष्य दिया गया. इसके बाद मैच बिल्कुल टी20 की तरह हो गया. ऑस्ट्रेलिया की टीम 21 ओवरों में 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी, और भारत ने 26 रनों(DLS) से मैच अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कार्टराइट इस मैच के जरिए वनडे प्रारूप में डेब्यू कर रहे हैं.
हार्दिक पंड्या ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस देते हुए जबरदस्त बैटिंग की, और शानदार बालिंग में भी कमाल दिखाया. पंड्या 66 बॉल पर 83 रन बनाकर आउट हुए. ये उनके वनडे करियर का बेस्ट स्कोर भी है. एमएस धोनी(79 रन, विकेट कीपिंग 3 विकेट), केदार जाधव(54 बॉल पर 40 रन), कुलदीप यादव बालिंग 33 रन देकर 2 विकेट लिए.
भारत: अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, विराट कोहली, धोनी, मनीष पांडे, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, हिल्टन कार्टराइट, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिश, मैथ्यू वेड, जेम्स फॉकनर, पेट कमिंस, कुलटर-नाइल, एडम जम्पा.
सीरीज का दूसरा वनडे 21 सितंबर गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा.