Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

25 September 2017

इंडिया तीसरा वनडे जीत टीम की सीरिज में 3-0 से बढ़त

इंडिया 5 विकेट से वनडे जीत

इंदौर: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे मैच में 5 विकेट से हराकर मैच जीता और सीरिज पर 3-0 से अजेय बढ़त बनाई. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई. यह रोमांचक मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार को खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस जीत के साथ भारतीय टीम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन टीम बन गई है. टीम इंडिया अब टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ वनडे की भी बादशाह बन गई है.

ऑस्ट्रेलिया ने आरोन फिंच(124) व कप्तान स्टीव स्मिथ(63) की शानदार पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर भारत के लिए 293 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 13 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मेजबान टीम ने 47.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 294 रन बनाए.

रहाणे-रोहित की शतकीय साझेदारी से टीम इंडिया की दमदार शुरुआत हुई. हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट लिया, 72 गेंदों पर 5 चौके व 4 छक्को की मदद से 78 रन बनाकर हरफ़नमौला प्रदर्शन किया. मनीष पांडे 36* और एमएस धोनी 3* रन बनाकर नाबाद रहे.

विराट कोहली ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 9 मैच जीते.

टीम इंडिया ने एक स्टेडियम में शुरुआत के लगातार पांच मैच जीतने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले भारतीय टीम ने शारजाह, मीरपुर, दिल्ली और विशाखापट्टनम के स्टेडियम में अपने पहले चार-चार मुकाबले जीते हैं.

इसके साथ ही टीम इंडिया ने वन-डे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार मुकाबले जीते. टीम इंडिया ने 37 साल में पहली बार किसी द्विपक्षीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीन मैच में शिकस्त देने का कारनामा भी किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ पर कब्जा करते ही टीम इंडिया ने लगातार 6 क्रिकेट वनडे सीरीज़ जीतने का रिकॉर्ड बनाया है.

टीमें इस प्रकार रही
भारत: विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ(कप्तान), डेविड वार्नर, एरोन फिंच, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकोंब, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, जस्टिन एगर, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोईनिस.

सीरीज का चौथा मैच 28 सितंबर को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus