News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
13 September 2017
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कालूखेडा पंचतत्व में विलीन
रतलाम: मध्यप्रदेश के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा का राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया. 72 वर्षीय पूर्व मंत्री कालूखेडा लंबी बीमारी से ग्रसित थे. कई दिनों से उनका गुडगाँव के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनके निधन से कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर है. कालूखेड़ा का अंतिम संस्कार जावरा के पास उनके गृहग्राम कालूखेड़ा में किया गया.
पूर्व मंत्री की अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, यशपाल सिंह, शकुंतला खटीक शामिल हुए. यात्रा गांव से होते हुए उनके फॉर्म परिसर पहुंची, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मुख्यमंत्री ने दुखी परिजनों से मिले उनका ढाढस बाधा. बेटी गरिमा और कनक ने पिता को मुखाग्नि दी.
पिछले दिनों हार्ट अटैक के बाद उन्हें भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. जिसके बाद गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी मेदांता अस्पताल जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी.
कालूखेड़ा अपने राजनीतिक कॅरियर में रतलाम के जावरा से तीन बार और दो बार मुंगावली से विधायक रहे. चार बार कैबिनेट मंत्री रहे. वे गुना संसदीय सीट से सांसद भी रहे. कांग्रेस नेता महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा सिंधिया परिवार के करीबी थे. दिग्विजय सिंह के मंत्रिमंडल में महेंद्र सिंह कालूखेड़ा कृषि, सहकारिता और स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री रह चुके है. वे अपने राजनैतिक जीवन में कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी आसीन रहे.