Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

29 September 2017

अतिथि शिक्षको ने मांगो को लेकर किया जल सत्याग्रह

शिक्षक जल सत्याग्रह जबलपुर

जबलपुर: मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों ने मंगलवार को जल सत्याग्रह शुरू किया. शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में स्थानीय ग्वारीघाट पर जल सत्याग्रह शुरु किया. अतिथि शिक्षकों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भी आन्दोलन में शामिल हुए. शिक्षको ने नियमितीकरण और सम्मानजनक वेतनमान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. शिक्षको ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. वे गुरुजी की तरह पात्रता परीक्षा लेकर संविदा शिक्षक बनाने की मांग कर रहे है.

अतिथि शिक्षकों ने सरकार पर आरोप लगाए कि वे सालों से पूरी ईमानदारी से शिक्षण कार्य में लगे हैं, लेकिन उन्हें बहुत कम भुगतान किया जा रहा है. इतने भुगतान में परिवार का भरण पोषण नामुमकिन है.

दो दिनों तक किए जाने वाले जलसत्याग्रह आंदोलन में प्रदेश भर से करीब 8 हजार अतिथि शिक्षक शामिल हुए हैं. इसमें प्रदेशभर से 2 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए. संविदा शिक्षक बनने के लिए उनका यह आंदोलन पिछले 8 सालों से लगातार जारी है.

गौरतलब है की अतिथि शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में राजधानी भोपाल के शाहजानी पार्क में 7-8 सितम्बर को भी दो दिवसीय आन्दोलन किया था. जिस पर लोक शिक्षण विभाग ने मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया, लेकिन उस पर अब तक कुछ नहीं हुआ, जिसके चलते जल सत्याग्रह आन्दोलन किया गया है.

गोरखपुर अनुविभागीय दंडाधिकारी ए सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा जल सत्याग्रह आन्दोलन के लिए दो दिन की अनुमति प्रदान की गई है. नर्मदा के जल स्तर में बढ़ोतरी के मद्देनजर सिर्फ सांकेतिक तौर पर नदी के अंदर कुछ लोगों को बैठने के लिये कहा गया है, शेष को नदी के बाहर रहने की हिदायत दी है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus