Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

22 September 2017

पीएम रामायण डाक टिकट जारी, महामना ट्रेन को हरी झंडी

पीएम रामायण डाक टिकट जारी

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने देर शाम रामायण पर डाक टिकट जारी किया, दुर्गा मंदिर में पूजा की. नवरात्र के मौके पर पीएम मोदी 9 दिन तक व्रत में रहते है. काशी में प्रधानमंत्री ने महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन वडोदरा और बनारस के बीच चलेंगी, रेलगाड़ी बडोदरा से सूरत होते हुए बनारस पहुंचेगी. पीएम ने बुनकरों के लिए ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर का उद्धाटन किया.

पीएम महामना एक्सप्रेस हरी झंडी

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज एक ही कार्यक्रम में एक ही मंच से एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा लागत के कई प्रकल्पों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. मैं उत्तर प्रदेश सरकार का भी बहुत आभारी हूं कि उन्होंने बनारस के विकास के लिये पूर्वी भारत के विकास के हमारे सपने में बहुत बड़ी भूमिका निभायी है और उसमें राज्य सरकार भी अभिनन्दन की अधिकारी है.'

पीएम ने कहा करीब 300 करोड़ रूपये की लागत से वस्त्र मंत्रालय द्वारा जिस प्रकल्प का लोकार्पण हो रहा है, मैं नहीं मानता हूं कि पिछले कई दशकों में बनारस की धरती पर इतने बड़े किसी प्रकल्प की योजना साकार हुई होगी. जिस प्रकल्प का शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम ही करते हैं. वरना राजनीतिक हिसाब किताब से शिलान्यास होते रहते हैं, योजनाएं लटकती रहती हैं. यह इमारत, केवल इमारत नहीं है, बल्कि भारत के सामर्थ्य का परिचय कराने वाली है. यह हमारे काशी क्षेत्र के शिल्पकारों, बुनकरों की ऐसी कथा को संजोये है जो भविष्य के नये दरवाजे खोलने की ताकत रखती है.

इसके साथ प्रधानमंत्री ने वाराणसी के तुलसी मानस मंदिर में भी पूजा अर्चना की. यहां 'रामायण' महाकाव्य पर केंद्रित डाक टिकट का विमोचन भी किया. पीएम ने कहा कि हमारे देश और दुनिया में डाक टिकट का अपना एक महत्व रहा है. डाक ​​टिकट एक प्रकार से इतिहास को अपने में संजोये हुए है. यह एक प्रकार से एंबेसडर का भी काम करता है. कभी कभी डाक टिकट के संग्रह से पता चलता है कि किसी देश में किस प्रकार से बदलाव आया है. भारत का डाक विभाग भी लगातार इस प्रकार का योगदान देता रहता है.

पीएम का मानस मंदिर में शंख ध्वनि से स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री के साथ ही राज्यपाल रामनाइक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मंदिर में प्रभु श्रीराम का दर्शन किया. वैदिक विद्वान पं. बटुक प्रसाद शास्त्री ने मंदिर के वास्तुशिल्प के बारे में पीएम को जानकारी दी.

वाटर एम्बुलेंस का लोकार्पण, दीनदयाल हस्तकला संकुल बनारस एवं राष्ट्र की जनता को समर्पित किया गया है. उन्होंने कहा कि बुनकरों और शिल्पकारों को समर्पित यह संकुल उनकी आय बढाएगा और उनकी कलाकृतियों को विश्व के समक्ष प्रस्तुत करेगा.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus