News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
9 April 2018
बैडमिंटन मिक्स्ड में मलेशिया को हरा 40 साल बाद स्वर्ण पदक
नई दिल्ली: कामनवेल्थ गेम्स में भारतीय बैडमिंटन मिक्स्ड टीम ने धमाल किया. 40 साल में पहली बार भारतीय बैडमिंटन मिक्स्ड टीम को गोल्ड मैडल मिला, टीम ने 3 बार के चैम्पियन मलेशिया को हराया. इससे पहले भारत ने कभी भी राष्ट्रमंडल खेलों में बैडमिंटन की टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक नहीं जीता था. भारत ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के पांचवें दिन सोमवार को यह स्वर्णिम इतिहास रचा.
लंदन ओलम्पिक-2012 में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली सायना नेहवाल ने तीन गेमों तक चले कड़े मुकाबले में 21-11, 19-21, 21-9 से मात देकर यह स्वर्ण पदक जीता.
कॉमनवेल्थ फाइनल मुकाबले का पहला मैच मिश्रित युगल का था जिसमें सात्विक रंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी का सामना मलेशिया की पेंग सून चान और लियू यिंग गोह से था. पुरुष एकल में श्रीकांत किदांबी और महिला एकल में साइना नेहवाल ने जीत दर्ज की. शटलरों के गोल्ड मेडल जीतने के बाद नैशनल कोच पुलेला गोपीचंद अभिभूत हैं.
साल 1966 किंग्सटन कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार बैडमिंटन शामिल किया गया. 1974 तक मेन्स सिंगल्स, वूमेन्स सिंगल्स, मेन्स डबल्स, वूमेन्स डबल्स और मिक्सड डबल्स के ही इवेंट होते थे. 1978 में बैडमिंटन मिक्सड टीम इवेंट शामिल किया गया.