News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 April 2018
प्रवीण तोगड़िया ने संतो से जूस पीकर उपवास किया समाप्त
अहमदाबाद: विश्व हिंदू परिषद(वीएचपी) के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने गुरूवार को साधु-संतों से जूस पीकर अपना अनिश्चितकालीन उपवास तोडा. 62 साल के तोगड़िया ने कहा कि वह डॉक्टरों की सलाह पर अपना उपवास खत्म कर रहे हैं. तोगड़िया राम मंदिर निर्माण को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे थे. विश्व हिंदू परिषद से बाहर होने के बाद उपवास पर बैठे तोगड़िया ने पीएम नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार को कौसा. बीजेपी सरकार से राम मंदिर, समान नागरिक संहिता, गोवध पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध और जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को लेकर किये गए वादे को पूरा करने को कहा. तोगड़िया हिंदुओं के हित के लिए भारत भ्रमण करेंगे.
तोगड़िया 32 साल तक विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रहे हैं. तोगड़िया सर्जन से तेजतर्रार नेता बने थे. तोगड़िया को गुजरात में केशुभाई पटेल का समर्थक माना जाता. वे पटेल समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. उन्हें नई टीम में कोई भी नया दायित्व नहीं मिला है. पिछले हफ्ते अपने नामित उम्मीदवार के संगठन चुनाव में हारने के बाद तोगड़िया ने विश्व हिंदू परिषद छोड़ दी थी.
राम मंदिर पर उन्होंने सवाल किया कि अगर सुप्रीम कोर्ट मस्जिद के पक्ष में अपना फैसला सुनाती है तो पार्टी क्या करेगी. स्वामित्व के हक की लड़ाई में अदालतें आमतौर पर केवल एक पार्टी के पक्ष में फैसला सुनाती हैं. भूमि(अयोध्या में) का विभाजन(विवादित) नहीं हो सकता. अगर मस्जिद के पक्ष में फैसला सुनाया जाता है तो राम मंदिर का निर्माण कहां किया जाएगा.