News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
20 April 2018
मप्र के इंदौर में मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या
इंदौर: देश में मासूम बच्चियो के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में फिर एक दिल दहलाने वाला वाकया सामने आया. दरिंदो ने करीब एक साल की दुधमुही बच्ची के साथ दरिंदगी कर हत्या की. अज्ञात आरोपी घटना के बाद से फरार है. बच्ची का शव राजवाड़ा क्षेत्र के एमजी रोड के शिव विलास पैलेस बेसमेंट में पाया गया है.
शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि की गई है. बच्ची के सिर और शरीर पर चोटों के कई निशान मौजूद है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं. पूरे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है. आरोपी मासूम बच्ची का ही रिश्तेदार है. सुनील भील(21) नाम के एक युवक ने उनके बगल में सो रही बच्ची को कथित तौर पर अगवा कर लिया था.
दुधमुंही बच्ची के परिजन बेहद गरीब हैं. वे गुब्बारे बेचकर गुजारा करते हैं. उनके पास अपना घर तक नहीं है. वे ऐतिहासिक राजबाड़ा महल के बाहर बच्ची के साथ खुले में सो रहे थे.
देश में रेप और हत्या के जघन्य अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है. जम्मू के कठुआ, उन्नाव सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही रेप की वारदातों से देशवासियों में आक्रोश में है.
नाबालिग के साथ रेप करने पर होगी मौत की सज़ा, केंद्र ने पोस्को एक्ट में संशोधन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्नाव रेप और कठुआ गैंगरेप कांड के बाद भारत की जनता में पैदा हुए आक्रोश ने केंद्र सरकार को भी नींद से जगा दिया है. 'प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस' यानी पॉक्सो एक्ट में संशोधन के बाद 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से रेप के दोषियों को मौत की सजा दिए जाने का रास्ता साफ हो जाएगा.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो(एनसीआरबी) के जारी रिपोर्ट में बलात्कार के मामले में मध्य प्रदेश का पहला स्थान आया था.