Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

16 April 2018

मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में फैसले के बाद जज का इस्तीफ़ा

मक्का मस्जिद जज इस्तीफ़ा

हैदराबाद: मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में 11 साल बाद विशेष एनआईए अदालत ने फैसला सुनाया. मस्जिद विस्फोट मामले में अधिकतर गवाह जून 2014 के बाद से मुकर गए थे. फैसले में स्वामी असीमानंद समेत 5 आरोपियों को बरी कर दिया गया है. फैसला सुनाने वाले एनआईए स्पेशल जज ने भी फैसले के बाद इस्तीफा दे दिया. जज रेड्डी ने अपने इस्तीफे के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा आंध्र प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश को सौंपा है.

गौरतलब है कि मई 2007 को जुमे की नमाज के दौरान हैदराबाद की ऐतिहासिक मक्का मस्जिद में बम विस्फोट हुआ था, जिसमें नौ लोगों की मौत हुई थी और 58 लोग घायल हुए थे. पुलिस ने यह मामला सीबीआई को दे दिया गया था, जिसने मामले की चार्जशीट दाखिल की. इसके बाद साल 2011 में सीबीआई ने जांच एनआईए को सौंप दी थी. मामले की सुनवाई के दौरान कुल 226 गवाहों ने बयान दिया तथा 411 दस्तावेज पेश किए गए.

उनके इस्तीफे की खबर के बाद एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जज का यह कदम संदेह पैदा करने वाला है. वे जज के इस्तीफे से आश्चर्यचकित हैं. कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी दलों को डराने धमकाने में कर रही है. सच को झूठ और झूठ को सच बनाया जा रहा है. जब से यह सरकार आई है तब से हर केस में ऐसा होता जा रहा है.

भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि पार्टी ने भगवा आतंकवाद शब्द गढ़कर देश के करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया है. पार्टी प्रवक्ता पीएल पुनिया ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी या पार्टी की तरफ से कभी भगवा आंतकवाद शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus