Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

31 August 2018 Updated: September 01

एशियन खेलो में मप्र की हर्षिता तोमर ने जीता ब्रांज मैडल

भोपाल हर्षिता ब्रांज मैडल

भोपाल: हर्षिता ने एशियाड खेलो में राज्य को गोरान्वित किया. हर्षिता ने 4.7 ओपन लेजर सेलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता. 16 वर्षीय 10वी की छात्रा हर्षिता सेलिंग में व्यक्तिगत पदक जीतने वाली प्रदेश की पहली और देश की सबसे छोटी महिला सेलर हैं. इवेंट में स्वर्ण पदक मलेशिया के पुरुष खिलाड़ी कामन शाह और रजत चीन के वांग जियान ने जीता है. प्रदेश में 12 साल बाद पदक आया है. हर्षिता के कोच जीएल यादव ने 2006 में सिल्वर मेडल जीता था. सीएम ने कांस्य पदक जीतने पर हर्षिता तोमर को 50 लाख की सम्मान राशि देने की घोषणा की है. गेम्स में भारत ने बॉक्सिंग स्वर्ण और महिला स्क्वैश में रजत मिला, प्रणब और शिभनाथ ने जीता गोल्ड, ब्रिज में पहली बार भारत को मिला मेडल. भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्‍तान को हराकर एशियन गेम्‍स 2018 का कांस्‍य पदक जीता, भारतीय महिला हॉकी टीम को जापान के हाथों हार का सामना करना पड़ा, कुल 15 स्‍वर्ण सहित 69 पदक हुए.

बॉक्सिंग में स्वर्ण

हर्षिता ने मात्र तीन साल की उम्र में होशंगाबाद के सेठानी घाट पर नर्मदा में पहली छलांग लगाई थी. फिर भोपाल में रहने लगी और वहीं से वाटर स्पोर्ट्स में उनके कॅरियर की शुरुआत हुई. हर्षिता जूनियर लेवल पर कई पदक जीत चुकी है. हर्षिता से पहले जबलपुर की मुस्कान किरार ने कंपाउंड आर्चरी में अपनी टीम के साथ सिल्वर मेडल जीता था. मध्‍यप्रदेश सरकार ने मुस्‍कान किरार को रजत पदक जीतने पर 75 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

महिला स्क्वाश में रजत

हर्षिता ने भोपाल की बड़ी झील में कोच जीएल यादव से सैलिंग खेल सीखा और चार साल की कम उम्र से एशियाड तक का सफर तय किया, बऔर पदक भी जीता.

हॉकी टीम को कांस्य

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus