Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

09 August 2018

9 अगस्त को भारत बंद का आव्हान, बंद रहा बेअसर

भारत बंद पुलिस अलर्ट

ग्वालियर: एससी-एसटी ऐक्ट को लेकर 9 अगस्त को भारत बंद का आव्हान किया गया. प्रशासन द्वारा ग्वालियर सहित पूरे अंचल को हाई अलर्ट पर रखा गया. आदिवासी दिवस पर संभावित आंदोलन की आशंका के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए. तीन जिलो में धारा 144 लगाईं गई. भिंड कलेक्टर गुप्ता ने इंटरनेट बंद करने के लिए शासन को पत्र लिखा. बंद का कोई असर नहीं दिखाई दिया शांति व्यवस्था कायम रही. जिले में अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गई. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्टो को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस इंटलीजेंस सतर्क रहा. इस पूरी कवायद का मकसद जिले में अमन चैन और भाईचारा कायम रखना है.

ग्वालियर कलेक्टर अशोक वर्मा और एसपी नवनीत भसीन ने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि समाज विरोधी गतिविधि दिखाई देने पर फौरन उसकी सूचना दें.

ऑल इंडिया दलित महासभा ने भारत बंद को रद्द कर दिया था. यह बंद ठीक 2 अप्रैल की ही तरह एससी, एसटी कानून के लिए दलित संगठनों द्वारा बंद बुलाया गया है. 2 अप्रैल को हुई हिंसक घटनाओं से सबक लेते हुए जिला प्रशासन और पुलिस अधकारी पहले से सतर्क थे. इन सभी हिसंक घटनाओं के पीछे मुख्य कारण अफवाहों को तेजी से सोशल मीडिया पर प्रसारित होना पाया गया था. भिंड, मुरैना और ग्वालियर सहित कुछ इलाकों में भारी हिंसा हुई थी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus