News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
10 August 2018
दिव्यांग छात्रा के साथ रेप, हॉस्टल डायरेक्टर गिरफ्तार
भोपाल: बिहार के मुजफ्फरपुर और यूपी के देवरिया के बाद अब मध्य प्रदेश के होस्टल भी दिव्यांग छात्राओं से दुष्कर्म की शिकायत मिली. शासकीय अनुदान प्राप्त इस हॉस्टल में मूक-बधिर बालिकाओं को पढ़ाया जाता है. यह होस्टल सामाजिक न्याय विभाग से अनुदान प्राप्त है. धार की युवती के साथ हॉस्टल संचालक अश्वनी शर्मा काफी दिनों से ज्यादती कर रहा था. युवती की शिकायत पर अवधपुरी पुलिस ने होस्टल संचालक को गिरफ्तार किया. मामले की पूरी पड़ताल के लिए मूक-बधिर भाषा की जानकार से मुलाकात की गई. इंदौर की दो बहनों ने भी हीरानगर थाने में छेड़छाड़ की शिकायत की.
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब धार की विकलांग युवती ने अपने परिजनों को सारी बाते समझाई. युवती अपने परिजनों के पास धार पहुंची थी. युवती तीन साल पहले गर्ल्स हॉस्टल में संचालित संस्था में प्रशिक्षण के लिए आई थी.
धार पुलिस ने शून्य पर ज्यादती, धमकाने, बंधक बनाने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर केस डायरी अवधपुरी पुलिस को भेज दी. आरोपी छात्र और छात्राओं के लिए अवधपुरी इलाके में दो छात्रावास संचालित करता था. हॉस्टल की लड़कियों ने करीब 6 महीने पहले सामाजिक न्याय विभाग और आईटीआई कॉलेज में थी शिकायत की थी.
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए प्रदेश में आश्रय स्थलों और छात्रावासों का हर महीने निरीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये. जबकि कांग्रेस ने इस मामले की सीबीआई जांच प्रदेश सरकार से कराने की मांग की है.