Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

20 August 2018 Updated:Aug 21

नवजोत सिद्धू पर कानुपर, मुजफ्फरपुर में देशद्रोह का केस दर्ज

सिद्धू पर देशद्रोह केस

कानपुर/मुजफ्फरपुर: पंजाब के मंत्री, कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पर देशद्रोह का मामला दर्ज हुआ. सिद्धू पाकिस्तान प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वहां गए थे. शपथ समारोह में शामिल होने के बाद वहां वे पाकिस्तान सेना पर्मुख बाजवा से गले मिले थे. जिसके बाद भारत में लगातार हंगामा हो रहा है. वहीं, पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का खुलकर बचाव किया है. उन्होंने सिद्धू को शांति दूत बताया है. पाकिस्तान आने पर सिद्धू का शुक्रिया भी अदा किया है.

सिद्धू पर मुजफ्फरपुर के सीजेएम अदालत में देशद्रोह की धाराएं 124A, 153B, 504 IPC के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. अधिवक्ता सुधीर ओझा ने सिद्धू के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज कराया है. सिद्धू पाकिस्तान में पाक सेना प्रमुख से गले मिले, ऐसा करके उन्होंने देश और सेना का अपमान किया है. इस मामले की सुनवाई 24 अगस्त को की जाएगी.

मुजफ्फरपुर के बाद अब उत्तर प्रदेश के कानपुर की एक अदालत ने सिद्धू के खिलाफ देशद्रोह के आरोप वाली याचिका को मंजूर कर लिया है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि दुश्मन देश के सेना प्रमुख से गले मिलना देशद्रोह है. एडवोकेट प्रियांशु सक्सेना ने एमएम-7 कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. अब इस मामले की सुनवाई 27 अगस्त को होगी.

सिद्धू ने अपने बचाव में कहा यदि कोई मेरे पास आता है और कहता है कि हमारी संस्कृति एक ही है और हम गुरु नानक के 550वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर सीमा को खोलेंगे तो मैं क्या करता. मैं तो पाकिस्तान नफरत की आग को कम करने गया था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus