Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

18 August 2018

केरल में कुदरत का कहर बाढ़ से 357 की मौत

केरल बाढ़ से 357 मौत

तिरुअनन्तपुरम: केरल में जल प्रलय ने हाहाकार मचाया राज्य में मौत का आकड़ा 357 तक पहुंचा. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया है कि प्रारंभिक आकलन के अनुसार राज्य में 19,512 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बचाव कार्यो में सेना के तीनों अंगों ने अपनी ताकत झोंकी. सेना, नौसेना, वायुसेना, तटरक्षक एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ) आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने में जुटे है. राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर दिन-रात जारी है. राज्य में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जान और माल को भारी क्षति हुई है.

केरल बाढ़ में मौत तांडव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई सर्वे करके बाढ़ पीडित क्षेत्रो का जायजा लिया. हालात से निपटने के लिए राज्य को तत्काल 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का एलान किया है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 100 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की है. पीएम मोदी ने सभी मृतकों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष(पीएमएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये देने की भी घोषणा की.

केरल बाढ़ से तबाही

बाढ़ क्षेत्रो से 82,442 लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया. बाढ़ से सबसे ज्यादा एर्नाकुलम क्षेत्र के लोग प्रभावित हुए है. केरल के चेंगान्नूर में हालात बदतर हो चुके हैं. लोग जगह जगह बाढ़ में फंसे हैं. पालक्काड जिले में नेल्लियंपैथी का संपर्क पूरी तरह से कट गया है क्योंकि एक पुल बह गया है. साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों ने करीब 2 हजार राहत शिविरों में शरण ले रखी है. राष्ट्रीय संकट प्रबंधन समिति(एनसीएमसी) लगातार केरल में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा कर रही है.

कुदरत का कहर केरल मध्यप्रदेश

लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने के लिए भारतीय वायुसेना ने 23 हेलीकॉप्टर, 11 विमान तैनात किए हैं. 60 नौकाओं और 100 लाइफ जैकेट को सेवा पर लगाया है. एनडीआरएफ ने 58 टीमों और 163 नौकाओं को काम पर लगाया है. नौसेना की 82 तथा कोस्ट गार्ड की 42 टीमें दो हेलिकॉप्टर और दो जहाजों के साथ लोगों की मदद कर रही हैं. सेना ने 10 कॉलम और इंजीनियरिंग टास्क फोर्स की 10 टीमें लगाई हैं.

केरल में राहत और बचाव कार्य जारी ओसीएस न्यूज़ बासौदा

बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोग घरों की छतों और अन्य स्थानों पर फंसे हैं. फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए उनके रिश्तेदार और दोस्त मीडिया संस्थानों में फोन कर मदद की गुहार लगा रहे हैं.

पीएम मोदी हवाई सर्वे

कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केरल की बाढ़ को 'राष्ट्रीय आपदा' घोषित करने की मांग की. विभिन्न राज्यों की कांग्रेस सरकारें राहत कोष में योगदान कर रही हैं तथा पार्टी के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद एक महीने का अपना वेतन राहत कोष में दान करेंगे. दिल्ली के आम आदमी पार्टी के सभी सांसद, विधायक और मंत्री एक माह का वेतन देंगे. दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10 करोड़ देने को कहा है. जम्मू-कश्मीर- विधानसभा में विधायक अपना एक माह का वेतन देंगे.

मोदी राजनाथ सिंह हेलीकॉप्टर मदद

बाढ़ पीडितो के लिए केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्रालय ने 100 टन खाने के पैकेट देने की घोषणा की, महाराष्ट्र 20 करोड़ रुपये, यूपी 15 करोड़ रुपये, बिहार 10 करोड़ रुपये, झारखंड 5 करोड़ रुपये, एसबीआई 2 करोड़ रुपये, तेलंगाना ने 25 करोड़, उत्तराखंड ने 5 करोड़, तमिलनाडू ने 5 करोड़, गुजरात ने 10 करोड़, मध्य प्रदेश ने 10 करोड़, ओडिशा ने 5 करोड़, हरियाणा ने 10 करोड़, पश्चिम बंगाल ने 10 करोड़, तमिलनाडू ने 500 टन चावल, 300 टन मिल्क पाउडर, 15,000 लीटर अल्ट्रा हाई टेंप्रेचर मिल्क, 10,000 कंबल, धोती और लूंगी भेजने का ऐलान किया है. आंध्र प्रदेश के आईएएस ऑफिसर एसोसिएशन ने अपनी एक दिन की सैलरी केरल बाढ़ पीड़ितों को देने का ऐलान किया है.

केरल में बाढ़ पीडितो को मदद का इंतज़ार

केरल में बाढ़ग्रस्त इलाकों के लिए सरकार ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. डीसी कोडागू के लिए +91-9482628409, सीईओ जेडपी कोडागू के लिए +91-9480869000. हेलीकॉप्टर हेल्पलाइन- +918281292702, चंद्रू- +919663725200, धनजय- +91 9449731238, महेश- +91 9480731020, आर्मी- +919446568222.

केरल कोच्ची एअरपोर्ट बाढ़ से प्रभावित हुआ

गौरतलब है कि 1924 के बाद केरल पहली बार इस तरह से जल प्रलय का सामना कर रहा है.

केरल शरणार्थी शिविर में रुके लोग

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus