Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

15 December 2018 Updated: Dec. 16

कुंभ मेले का जायजा, प्रयागराज में 71 देशो के राजनायिक

71 देश राजनायिक पहुंचे प्रयागराज

प्रयागराज(इलाहाबाद): यूपी सरकार ने कुंभ मेले के लिए ग्लोबल ब्रांडिंग की. बमरौली एयरपोर्ट पर 71 देश के राजनायिक प्रयागराज पहुंचे. उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने इनका स्वागत किया. विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह नई दिल्ली से इन सभी को लेकर प्रयागराज पहुंचे. सभी राजनायिक यहां संगम में गंगा पूजन के साथ कुंभ की तैयारियों का जायजा लिया. यहां अरैल में सभी राष्ट्रों के ध्वज का ध्वजारोहण हुआ. पूजन-दर्शन के साथ ही फोटो सेशन हुआ. रास्ते में स्कूली बच्चों ने पुष्प वर्षा और तिरंगे के साथ राजनयिकों का स्वागत किया.

प्रयागराज में कुंभ से पहले पीएम मोदी ने 3500 करोड़ की सौगातें दी. इंटिग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया. कुंभ 2019 के मद्देनजर कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. पीएम ने सेल्फी पॉइंट पर अतिथियों के साथ दिव्य कुंभ और भव्य कुंभ पर फोटो खिंचवाई. पीएम ने विदेशों में जा-जाकर लोगों को कुंभ में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. यूनेस्को पहले ही दुनिया के सबसे बड़े मेले के रूप में कुंभ को धरोहरों की सूची में शामिल कर चुका है.

गौरतलब है कि 15 जनवरी 2019 से प्रयागराज में कुंभ मेला शुरू होगा.

अंगोला, अर्जेंटीना, आस्ट्रिया, अजरबैजान, बोलिविया, बुर्किना फासो, बुरुंडी, कनाडा, कंबोडिया, कोस्टारिका, क्रोएशिया, क्यूबा, जिबौती, डोमिनीसन रिपब्लिक, ईजिप्ट, ईआइ सल्वाडोर, ईक्यैट्यूरियल जीनिया, ईरीट्रिया, ईथोपिया, गेबान, गैंबिया, जार्जिया, ग्रीक, ज्यूनिया, कोरिया, किर्गिस्तान, इंडोनेशिया, इराक, लिसोथो, लीबिया, लीथ्यूनिया, लग्जमबर्ग, मेडागस्कर, मालावी, मलेशिया, माली, माल्टा, मारीशस, मैक्सिको, मोरक्को, न्यूजीलैंड, नाइजीरिया, नार्वे, पेलेस्टाइन, पैराग्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, सेनेगल, सर्बिया, स्लोवेक रिपब्लिक, साउथ अफ्रीका, सूडान, सोमालिया, सूरीनाम, तंजानिया, त्रिनिदाद, ट्यूनिसिया, यूक्रेन, वेनेजुएला, उज्बेकिस्तान, वियतनाम, जांबिया, जिंबांबवे देशों के राजनयिक यहाँ पहुंचे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus